सीबीएसई: उत्तराखण्ड टॉपर लोकेश जोशी ने पाया मुकाम, पूरे देश में हासिल किया तीसरा स्थान
अभी तक फेसबुक पर अपनी आईडी तक नहीं बनाई: बता दें कि राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा स्थित सेंट पीटर्स स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र लोकेश जोशी ने इस वर्ष सीबीएसई परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर देश में तीसरा, जबकि प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बिना किसी कोचिंग के सफलता के इस शिखर को हासिल करने वाले लोकेश सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। यहां तक कि लोकेश ने अभी तक फेसबुक पर अपनी आईडी भी नहीं बनाई है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व सेंट पीटर्स स्कूल के शिक्षकों को देने वाले लोकेश का कहना है कि उन्हें टीवी के साथ ही उसे सोशल मीडिया में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है। लोकेश ने अपनी इस सफलता का मंत्र अपनी नियमित आठ घंटे की पढ़ाई को बताया है। अपने दोस्तों में फिजिक्स के महारथी के नाम से पुकारे जाने वाले लोकेश आई टी क्षेत्र में जाना चाहते है। लोकेश की मां ममता जोशी निकटवर्ती ग्राम कनकपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं जबकि उनके पिता उत्तर प्रदेश के बरेली के महात्मा गांधी इंटर कालेज में हिंदी के प्रवक्ता हैं। लोकेश ने छोटी कक्षा के छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया से दूर रहकर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, क्योंकि सोशल मीडिया बच्चों का ध्यान भटका देती है।