उत्तराखण्ड का बेटा बना विश्व का नंबर-1 प्लेयर, राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओ की कमी नहीं है आये दिन यहाँ के युवा देश विदेशो में सफलता का परचम लहराते आये है। जी हां हम बात कर रहे है उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर की जहाँ से एक ऐसी होनहार प्रतिभा निकलकर आयी है जिन्हे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बता दे की विश्व के नंबर वन पैरा शटलर मनोज सरकार को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। मनोज रुद्रपुर के साथ ही उत्तराखंड से यह अवार्ड पाने वाले पहले पैरा खिलाड़ी हैं। मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। बचपन से ही मुसीबतो के पहाड़ टूटने के बाद भी इंटरनेशनल लेवल पर 10 गोल्ड मेडल समेत 28 पदक जीते। नेशनल लेवल पर इस लाल ने 18 गोल्ड मेडल समेत 24 पदक जीते हैं। इस पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी की दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग है।
यह भी पढ़े- सलाम -माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली उत्तराखण्ड की पूनम राणा है सबके लिए मिशाल
मनोज का संघर्ष भरा जीवन – हर वो व्यक्ति जो सफलता की उचाईयो को छूता है उसके पीछे कोई न कोई संघर्ष भरी कहानी जरूर होती है। मनोज सरकार जो की रुद्रपुर के रहने वाले हैं। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। आर्थिक स्थति ऐसी थी की स्कूल में छुट्टी के दिन मनोज को पिता के साथ रंगाई-पुताई का भी काम करना पड़ता था। खुद मनोज बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर घर का खर्चा निकालते थे।
फोटो सोशल मीडिया
दुखो का पहाड़ तो तब टूट पड़ा जब साल 2017 में मनोज के पिता का निधन हो गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने बैडमिंटन के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना पूरा किया।अपनी कड़ी मेहनत से मनोज ने नेशनल और इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टीम में जगह बनाई। उनकी सफलता में उनकी माँ का बहुत बड़ा श्रेय है जिन्होंने पिता के निधन के बाद कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और हर पल हौसला बढ़ाती रहीं।
Content Disclaimer
