पुलवामा एनकांउटर में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल एक ऐसी साहसी वीरांगना जिन्होंने पूरे देश को यह सन्देश दिया है कि “फौजी की पत्नी होना अपने आप में कितने गर्व की बात है”। मेजर पति की शहादत की खबर से लेकर अंतिम संस्कार तक निकिता ने जिस तरह के हौंसले और हिम्मत का परिचय दिया है, वह किसी मिसाल से कम नहीं है। कुछ ऐसी ही कहानी है पुलवामा एनकाउंटर में शहीद वीर मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल की। मेजर ढोंडीयाल की पत्नी निकिता कौल आतंक के कारण कश्मीर से विस्थापित एक कश्मीरी पंडित परिवार की बेटी है। कश्मीर से पलायन करने के बाद निकिता के परिवार ने पुरानी बातों को भूलकर दिल्ली में नए सिरे से जिन्दगी की शुरुआत की।
मेजर विभूति की अमर प्रेमकथा : दिल्ली में ही निकिता की मुलाकात मेजर विभूति से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, दोनों ने इस प्यार को शादी के सात फेरो के बंधन में बांध लिया। दोनो ने महज 10 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। निकिता और उनके परिवार के पुराने घाव भरे ही थे की फिर उसी कश्मीर ने उनके पुराने घाव हरे कर दिए। लेकिन निकिता ने इस माहोल में भी अपने धैर्य और साहस को नहीं खोया। मेजर विभूति ढौंडियाल की अंतिम विदाई में जहाँ समूचे जन सैलाब की आँख नम थी, वहीं निकिता ने उन्हें तीन बार सलामी देते हुए जय हिंद कहा और फिर “आई लव यू विभू कहते कहते निकिता की आवाज रूंध गई। बताते चलें कि उनकी शादी की एक विडियो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रही है, जिसमें दोनो अपने नए दाम्पत्य जीवन की खुशियां मनाते हुए कपल डान्स करते हुए नजर आ रहे हैं।