लीचानीया प्रोडक्शन द्वारा हल्द्वानी के एक होटल में मिस्टर और मिस उत्तराखण्ड राइज़िंग स्टार 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हल्द्वानी की आकांक्षा गुरुरानी मिस उत्तराखंड और रुद्रपुर के आकिब खान को मिस्टर उत्तराखंड चुना गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मिनी मिस्टर और मिस उत्तराखंड भी चुने गए। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश तथा विशिष्ट अतिथि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सी पी भैसोड़ा रहे। मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में पूजा राजकरानी दूसरे एवं वांशिक मैंडोला तीसरे स्थान पर रहीे। मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में अमन वीर दूसरे एवं फैजल खान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मिस्टर कुमाऊँ प्रतियोगिता में जितेंद्र पहले ,चेतन नौलिया दूसरे तथा अरमान तीसरे स्थान पर रहे। मिस कुमाऊँ प्रतियोगिता में वैष्णवी शर्मा पहले ,अंशुमा चंद्रा दूसरे, तथा हर्षिता जीना तीसरे स्थान पर रहीं।
देवभूमि दर्शन से खाश बातचीत : देवभूमि दर्शन से बातचीत में कार्यक्रम आयोजक लीचा सिंह ने बताया की मिस्टर गढ़वाल प्रतियोगिता में दीपक गुप्ता पहले, शाहीद दूसरे ,अनिरुद्ध नेगी तीसरे स्थान पर रहे। मिस गढ़वाल प्रतियोगिता में ममता कुमारी पहले, ऋतु दूसरे, तथा शीवानी टम्टा तीसरे स्थान पर रही।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिस उत्तरप्रदेश लीचा सिंह, लव स्कूल विजेता मुम्बई के ललित चौधरी, मिस्टर कुमाऊं भावेश नेगी तथा मॉडल दिग्विजय सिंह थे। प्रतियोगिता में मिस हल्द्वानी रिया जीना,मिस नैनीताल सुनिता चौनीयाल,मिस अल्मोड़ा कनिष्का रौतेला, मिस देहरादून समीक्षा चुने गए। वही मिस टैलेंटेड का खिताब रुद्रपुर की भावना ने अपने नाम किया। कार्यक्रम आयोजक लीचा सिंह ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य उत्तराखंड के छोटे शहरों की प्रतिभा को एक मंच देना है। ये मंच उन सभी युवाओ के लिए जरूर कारगर सिद्ध होगा जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है ।