मिस उत्तराखण्ड बनी ऋषिकेश की प्रियंका राणा सत्यम वैदिक योगा स्कूल ने भी किया सम्मानित
देहरादून: आज उत्तराखण्ड की बेटियाँ अपनी प्रतिभा और लगन से फलक पर जा पहुंची है, कोई सिनेमा जगत में तो कोई खेल जगत में उत्तराखण्ड के नाम का परचम लहरा रही है इन्ही में से है एक प्रियंका राणा जो की मिस उत्तराखण्ड बनी है। जिंदगी में एक बड़ी उचाई और मुकाम को छूने के लिए आपको शुरआत करनी होती है अपने घर से ,अपने कस्बे से फिर बाहर निकलना होता है शहरो की भागादौड़ी वाली जिंदगी से तब कही आपको अपने सपने साकार होते हुए दिखते है।
मूल शिक्षा और निवास – प्रियंका राणा की प्रारम्भिक पढाई डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से ही हुई है ,प्रियंका मूल रूप से लक्ष्मण झूला ऋषिकेश की रहने वाली है ,उनके पिता देवेंद्र राणा टूरिस्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी है व माता गीता राणा पौड़ी गढ़वाल यम्केश्वर की जिला पंचायत सदस्य है।
देवभूमि दर्शन के साथ खाश बात चित –प्रियंका देवभूमि दर्शन के साथ खाश बात चित में कहती है की उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और डांसिंग का बहुत शोक था, पर ऋषिकेश एक बहुत छोटा शहर हैं जहाँ कि इस तरह के सपने पालना सरल नहीँ हैं। इसके लिए उनके माता पिता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया वो कहती है की उनके दोस्तो ने बताया कि इसके लिये तो शुरुआती ट्रैनिंग की बहुत ज़रूरत होती है। ऋषिकेश मे कोई मॉडलिंग स्कूल ना होने के कारण प्रियंका ने यूट्यूब और गूगल के माध्यम से ही अपनी तयारी की इसके अलावा खाली जगह ना होने के कारण दिन के समय प्रियंका सत्यम वैदिक योगा स्कूल ( जहाँ वो योग सीख रही है ) के योगा हॉल में अपनी रैम्प वॉक इत्यादि की सेल्फ प्रक्टिस करती थी। प्रियंका कहती है की मिस उत्तराखण्ड बनने के बाद उनके मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के सपने साकार से प्रतीत होते है। प्रियंका कहती है मिस उत्तराखण्ड बनने के बाद वो अपने आप में काफी आत्मविश्वाश और गर्व महसूस कर रही है।
मिस स्टइलिश से मिस उत्तराखण्ड बनी- इसी दौरान प्रियंका ने ऋषिकेश मे ही जून में बेस्ट मिस स्टाइलिस का खिताब जीता उसके बाद प्रियंका ने मिस उत्तराखंड के लिये ऑडिशन दिया जिसमे की वो सेलेक्ट हो गयी थी यह प्रतियोगिता 25 जुलाई 2018 को हरिद्वार में आयोजित की गयी थी। इसमें पूरे 20 प्रतिभागी थे जो अन्य शहरों से आये थे इस प्रतियोगिता मे प्रियंका ने हरिद्वार मे मिस उत्तराखंड 1st रनरअप का खिताब अपने नाम किया। प्रियंका कहती है ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो मिस इंडिया के लिये अपने (पहाड़) उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करना मेरा सपना है।
सत्यम वैदिक योग केंद्र ने भी किया सम्मानित – प्रियंका सत्यम वैदिक योग स्कूल में योगा की क्लासेस लेती है। सत्यम वैदिक योग स्कूल द्वारा प्रियंका राणा को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गय़ा, इस मौके पर सत्यम वैदिक योग स्कूल के योग शिक्षक योगाचार्य महेश कोठारी द्वारा बधाई पत्र देकर प्रियंका को सम्मानित किया गया।