Connect with us

उत्तराखण्ड बुलेटिन

उद्योगपति मुकेश अंबानी धनतेरस पर पहुंचे उत्तराखण्ड ,बाबा केदार और बद्रीनाथ भगवान के किये दर्शन




वैसे तो उत्तराखण्ड के प्रसिद्द धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ में बड़े बड़े उद्योगपतियों और दिग्गज सेलिब्रिटीज़ की आवाजाही लगी रहती है ,और एक बार फिर धनतेरस पर मुकेश अंबानी उत्तराखंड पहुंचे है जहाँ उन्होंने बाबा केदार और बद्रीनाथ भगवान के पवित्र दर्शन किये। बता दे की धनतेरस के  मौके पर उद्योगपति  मुकेश अम्बानी आज सुबह आठ बजकर 37 मिनट पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ और चमोली जिले में स्थित भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। वो ज्यादा देर तो यहाँ नहीं रुके और उसके बाद हेलीकॉप्टर से वापस भी चले गए।




उद्योगपति  मुकेश अम्बानी की उत्तराखण्ड के इन धामों के साथ अगाध आस्था है। इसलिए हर वर्ष वो बाबा के दर्शन के लिए यहाँ जरूर पहुंचते है। इसके साथ ही बद्नीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वे यहां दान भी जरूर करते हैं। बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने से पहले अंबानी केदारनाथ मंदिर भी गए। जहां उन्होंने करीब 15 मिनट पूजा-अर्चना करते हुए बाबा का जलाभिषेक किया। इस से पहले मई माह में उन्होंने दोनों धामों में पूजा आदि के लिए दो करोड़ 17 लाख की धनराशि भेंट की थी। इसमें एक करोड़ 66 लाख की धनराशि बद्नीनाथ और 51 लाख की धनराशि केदारनाथ के लिए दी गई।




यह भी पढ़े-खुशखबरी – मुकेश अम्बानी की उत्तराखण्ड के लिए डिजिटल उत्तराखण्ड की सौगात
मुकेश अंबानी 24 मई को भी पहुंचे थे अपने बेटे और होने वाली बहू के साथ-  उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू श्‍लोका मेहता और बेटे आकाश अंबानी के साथ  24 मई गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे। हालांकि केदारनाथ में श्लोका मेहता नजर नहीं आईं। भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार के दर्शनों के लिए अंबानी हर साल आते रहे हैं। उन्होंने बीकेटीसी को 51 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। बदरीनाथ में उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ बेटा आकाश अंबानी और आकाश की मंगेतर श्लोका मेहता भी साथ थीं। कुछ देर उन्होंने अपने विश्राम स्थल कोकिला बेन में आराम किया। परिवार ने विधि विधान से भगवान की अर्चना की। भगवान विष्णु को प्रिय नील वर्णीय कमल पुष्प उन्हें अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने भगवान बदीनाथ के केशर और चंदन के लिए एक करोड़ एक लाख रुपए और धाम की अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख रुपये की धनराशि भेंट की।




More in उत्तराखण्ड बुलेटिन

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!