Itbp bharti 2023: आईटीबीपी ने शुरू की कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया, 26 जुलाई है अंतिम तिथि, दसवीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन…
सैन्य वर्दी पहनकर देशसेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी से सामने आ रही है। जी हां… आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के द्वारा 458 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए बीते 27 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आगामी 26 जुलाई तक आईटीबीपी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
(Itbp bharti 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार का 9वी और 12वी के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी
आपको बता दें कि आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में कुल 458 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं। बात भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क की करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए जहां आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया है वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पूर्णतया निशुल्क होगा। भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है तथा आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है।
(Itbp bharti 2023)
यह भी पढ़ें- UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तिथि बढ़ाई 13 जुलाई तक जल्द करें आवेदन