Gulmarg Jammu Kashmir Terrorist attack : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग के पास सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो पोर्टर कुली की भी गई जिंदगी, अन्य कई घायल….
Gulmarg Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से पूरे देशवासियों के लिए एक दु:खद खबर सामने आ रही है जहां पर घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला किया है जिसमे सेना के दो जवान शहीद हो गए है। वहीँ दो पोर्टर कुली की जिंदगी चली गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दिन प्रतिदिन आतंकियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते वो लगातार आतंकी हमले की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Almora Teacher News: अल्मोड़ा में नाबालिग छात्रा को लेकर फरार शिक्षक गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग के नागिन इलाके से बोटपाथरी की ओर आ रही 18 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर loc से 5 किलोमीटर दूरी पर पहुँचते ही घात लगाए आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। जबकि दो पोर्टर कुली भी इस हमले में मारे गए वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। तभी इस हमले के बाद सेना, पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम घटना स्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों में कश्मीर में बाहरी मजदूरों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसके चलते बीते गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने यूपी के एक मजदूर को गोली मार कर घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Martyr Manish Bisht almora : उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद
इतना ही नही बल्कि इससे पहले भी बीते रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 6 मजदूरों समेत एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हुई थी जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल आतंकियों द्वारा यह हमला तब किया गया था जब गांदरबल के गुंड मे जेड मोड टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे। ये हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ जहां पर पिछले एक दशक में आतंकवादियों की मौजूदगी बहुत कम रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रविवार रात करीब 8:30 बजे यहां हमला किया था जब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में जमा हुए थे। जब कर्मचारी मेस में खाना खा रहे थे तो तीन आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आतंकी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई थी।