शादियों के सीजन के चलते, धमाकेदार डीजे पहाड़ी गीत रिलीज हुआ मेरा भैजी कू ब्यौ छा दगड़ियों
Published on
शादियों का सीजन जोरो पर है ऐसे मे लोगो को चाहिए कुछ नए धमाकेदार डीजे गीत(New Pahadi Dj song) जिनके बजते ही आपके कदम थिरक उठे। ऐसा ही एक गढ़वाली गीत लेकर आए है युवा गायक संजय भंडारी और गायिका अनिशा रांगड़। जी हां हम बात कर रहे है धमाकेदार डीजे गीत ” भैजी कु ब्यो ” की जिसमे सभी पहाड़ी वाद्य यंत्रो के तालमेल के साथ पहाड़ी रीती रिवाज को भी बखूबी दिखाया गया है। गीत को बीके संगीत के ऑफिसियल चैनल से 8 मार्च को रिलीज किया गया था। बताते चले की युवा गायक संजय भंडारी ने उत्तराखंड संगीत जगत में ” ओ मेरी गैल्या ” से शुरुआत की थी जो की एक प्रेमी युगल का रोमांटिक गीत था और इसी से संगीत जगत में युवा गायक संजय भंडारी को एक नयी पहचान मिली। इसके साथ ही संजय भंडारी ने उत्तराखण्ड संगीत जगत को अनेक बेहतरीन गीत दिए है जिनमे जीतू की भरणा, भौणमति ,हे नीतू इत्यादि है।
देवभूमि दर्शन से बातचीत में लोकगायक केशर पंवार बताते है की इस गीत को पहाड़ी संस्कृति और रिवाजो को ध्यान में रखते हुए शादी के सीजन के चलते रिलीज किया गया है। गीत की पूरी शूटिंग देहरादून के पर्यटक स्थल माल देवता में किया गया है। सबसे खाश बात तो ये है की गीत की रचना संजय भंडारी ने खुद की है और इसे धमाकेदार म्यूजिक दिया है ज्योति प्रकाश ने। गीत के निर्माता है मनीष चौहान और सुमित चौहान जिनकी बेमिशाल जोड़ी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड के संगीत जगत को दिए है। अगर बात करे गायिका अनीशा रांगड़ की तो उनकी जादुई आवाज ने तो लाखो लोगो को अपना मुरीद बना लिया है। अनीशा रांगड़ को सफलता मिली उनके कैन भरमाई गीत से जिसके बाद उन्होंने BK म्यूजिक के बैनर तले एक से एक हिट गीत दिए है।
Haldwani cylinder blast today: रसोई में खाना बनाते समय धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, दम्पति...
Haldwani homeguard news today: हल्द्वानी में रिटायर्ड महिला होमगार्ड की मौत, 5 दिनों तक कमरे में...
Uttarakhand live-in relationship rule: उत्तराखंड में UCC के लागू होते ही बदल जाएंगे नियम कानून, लिव...
Vikasnagar Dehradun news today: देहरादून में यूट्यूबर ने अपनी गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो बनाकर अश्लील साइट्स...
Chamoli Nandanagar mahakumbh competition: कोच बबीता जोशी की मेहनत लाई रंग नंदानगर चमोली के दिव्यांग बच्चों...
Dehradun to Prayagraj uttarakhand roadways bus timing schedule route: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई...