शादियों के सीजन के चलते, धमाकेदार डीजे पहाड़ी गीत रिलीज हुआ मेरा भैजी कू ब्यौ छा दगड़ियों
Published on

शादियों का सीजन जोरो पर है ऐसे मे लोगो को चाहिए कुछ नए धमाकेदार डीजे गीत(New Pahadi Dj song) जिनके बजते ही आपके कदम थिरक उठे। ऐसा ही एक गढ़वाली गीत लेकर आए है युवा गायक संजय भंडारी और गायिका अनिशा रांगड़। जी हां हम बात कर रहे है धमाकेदार डीजे गीत ” भैजी कु ब्यो ” की जिसमे सभी पहाड़ी वाद्य यंत्रो के तालमेल के साथ पहाड़ी रीती रिवाज को भी बखूबी दिखाया गया है। गीत को बीके संगीत के ऑफिसियल चैनल से 8 मार्च को रिलीज किया गया था। बताते चले की युवा गायक संजय भंडारी ने उत्तराखंड संगीत जगत में ” ओ मेरी गैल्या ” से शुरुआत की थी जो की एक प्रेमी युगल का रोमांटिक गीत था और इसी से संगीत जगत में युवा गायक संजय भंडारी को एक नयी पहचान मिली। इसके साथ ही संजय भंडारी ने उत्तराखण्ड संगीत जगत को अनेक बेहतरीन गीत दिए है जिनमे जीतू की भरणा, भौणमति ,हे नीतू इत्यादि है।
देवभूमि दर्शन से बातचीत में लोकगायक केशर पंवार बताते है की इस गीत को पहाड़ी संस्कृति और रिवाजो को ध्यान में रखते हुए शादी के सीजन के चलते रिलीज किया गया है। गीत की पूरी शूटिंग देहरादून के पर्यटक स्थल माल देवता में किया गया है। सबसे खाश बात तो ये है की गीत की रचना संजय भंडारी ने खुद की है और इसे धमाकेदार म्यूजिक दिया है ज्योति प्रकाश ने। गीत के निर्माता है मनीष चौहान और सुमित चौहान जिनकी बेमिशाल जोड़ी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड के संगीत जगत को दिए है। अगर बात करे गायिका अनीशा रांगड़ की तो उनकी जादुई आवाज ने तो लाखो लोगो को अपना मुरीद बना लिया है। अनीशा रांगड़ को सफलता मिली उनके कैन भरमाई गीत से जिसके बाद उन्होंने BK म्यूजिक के बैनर तले एक से एक हिट गीत दिए है।
Haldwani pregnant women news: दो अस्पताल बदलने पर भी नहीं बच सकी गर्भवती महिला और उसके...
Nanduli Devi Blogger Pradhan: चमोली की नंदुली देवी और सीमा देवी दोनों ब्लॉगर्स उतरी चुनाव मैदान...
Haldwani online gaming news: ऑनलाइन लूडो गेम में लाखों रुपए हारी छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम,...
Chamoli hydropower project landslide: विष्णु गाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर टूटी चट्टान… Chamoli Vishnu...
Mahendra bhandari Teacher Chamoli : स्कूटी खाई में गिरने से चली गई शिक्षक की जिंदगी, विज्ञान...
salla Raitauli jethani pradhan : पंचायत चुनाव में प्रधान की सीट पर देवरानी जेठानी थी आमने-सामने,...