Connect with us
NHAI big decision: Toll tax will increase from April 1, travel from Uttarakhand to Delhi will be expensive. TOLL TAX UTTARAKHAND DELHI

उत्तराखण्ड

एन‌एच‌एआई का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, उत्तराखण्ड से दिल्ली का सफर होगा महंगा

UTTARAKHAND DELHI TOLL TAX: एन‌एच‌एआई ने बढ़ाया टोल टैक्स, 1 अप्रैल से दिल्ली और देहरादून का सफर होगा महंगा…

आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले न‌ए वित्तीय वर्ष में प्रदेश की जनता पर महंगाई की तिगुनी मार पड़ने जा रही है। एक और जहां पेट्रोल डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं 1 अप्रैल से बिजली की दरों में भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है। अब खबर आ रही है कि एक अप्रैल से ही दिल्ली देहरादून का सफर भी महंगा हो जाएगा। इसका कारण एन‌एच‌एआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा में 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला बताया जा रहा है। जिससे न केवल प्राइवेट और टैक्सी कार का सफर महंगा होने का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा बल्कि इससे रोडवेज पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, जिस कारण रोडवेज का किराया भी बढ़ाया जा सकता है। एन‌एच‌ए‌आई के इस फैसले की सर्वाधिक मार दिल्ली, देहरादून जाने वाले यात्रियों की जेबों पर पड़ेगी।
(UTTARAKHAND DELHI TOLL TAX)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंडिगो के बाद अब 8 अप्रैल से दिल्ली पंतनगर के बीच स्पाइसजेट शुरू करेगा फ्लाइट

बता दें कि कुमाऊं मंडल से दिल्ली जाने पर जहां वाहनों को 5 टोल प्लाजा से होकर गुजरना होता है तो वहीं देहरादून का सफर पूरा होने तक चार टोल प्लाजा में टैक्स चुकाना होता है। एन‌एच‌एआई के फैसले के बाद अब 1 अप्रैल से जहां कार से यात्रा करने पर लोगों को टोल पर 2.5 से 13 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं रोडवेज बसों को 19 रुपये से 58 रुपये तक ज्यादा देने होंगे। जिसका सीधा असर यात्रियों की जेबों पर पड़ेगा।
(UTTARAKHAND DELHI TOLL TAX)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का बजट लगा दिया किसी दूसरे प्रोजेक्ट में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!