Connect with us
Nikita kumari of jaspur secured third place in Uttarakhand State Senior Athletic Meet 2021

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य सीनियर एथलेटिक मीट में निकिता ने हासिल किया तृतीय स्थान, क्षेत्र का बढ़ा मान

हलवाई की बेटी ने बढ़ाया मान, राज्य सीनियर एथलेटिक मीट में 4.12 मीटर लंबी छलांग लगाकर हासिल किया तृतीय स्थान

राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत के दम पर राज्य सीनियर एथलेटिक मीट में तृतीय स्थान हासिल किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की रहने वाली निकिता कुमारी की, जिसने उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से प्रथम उत्तराखंड राज्य सीनियर एथलेटिक मीट 2021 में लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। निकिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें– सोबन सिंह ने कड़ी मेहनत से उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी निकिता कुमारी ने उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से बीते 11 एवं 12 सितंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में आयोजित हुई उत्तराखंड राज्य सीनियर एथलेटिक मीट 2021 में 4.12 मीटर लंबी छलांग लगाकर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा निकिता कुमारी की मां सुनीता देवी एक कुशल गृहणी हैं जबकि उसके पिता रामअवतार सिंह हलवाई का काम करते हैं। उसकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार के साथ ही विद्यालय में भी खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की बेटी नैना अधिकारी ने गंगा कयाक महोत्सव 2021 में हासिल किया प्रथम स्थान

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!