राज्य में जारी है कोरोना संक्रमित मरीजों के धीरे-धीरे सामने आने का सिलसिला, थम नहीं रहे संक्रमण (infection) के मामले..
राज्य में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। रूक-रूककर सामने आते कोरोना संक्रमण (infection) के मामले इसका ताजा उदाहरण है। आज फिर ऋषिकेश एम्स में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। बताया गया कि कोरोना संक्रमित यह महिला नैनीताल की रहने वाली है जो बीते 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर अब 52 हो गई है, जिनमें से 33 मरीज कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बता दें कि ऋषिकेश एम्स में यह कोरोना वायरस संक्रमण (infection) का दूसरा मामला है बता दें कि इससे पहले यहां के नर्सिंग स्टाफ में शामिल एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नौ माह का कोरोना संक्रमित बच्चा हुआ स्वस्थ, बना सबसे जल्दी स्वस्थ होने वाला मरीज
बीते सोमवार को नहीं आया था कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला:-
बता दें कि बीते सोमवार का दिन राज्य के लिए बड़ी राहत देने वाला था, सोमवार को प्राप्त हुई सभी सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विदित हो कि बीते रविवार को राज्य में तीन व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। सरकार के अनुसार राज्य धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की और बढ़ रहा है और यहां मरीजों के दोगुनी होने की दर भी बढ़कर अब 28 दिन हो गई है, परन्तु रूक-रूककर सामने आते कोरोना संक्रमण (infection) के मामले शासन-प्रशासन के साथ ही आम लोगों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। जिसके कारण सरकार को तीन मई के बाद भी राज्य में लाॅकडाउन जारी रखना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सीएम ने कहा राज्य में 80 फीसदी केस जमात से, 3 मई के बाद भी लाॅकडाउन के संकेत