Srinagar dehradun roadways bus: पौड़ी गढ़वाल केसरी नगर से देहरादून के बीच शुरू ही रोडवेज बस सेवा यात्रियों को होगी अब बड़ी सहूलियत
Srinagar dehradun roadways bus: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… श्रीनगर से देहरादून एवं देहरादून से श्रीनगर के लिए एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अभी तक श्रीनगर और देहरादून के बीच दो बस सेवाएं संचालित होती थी, इन दोनों ही बसों का संचालन सुबह के समय किया जाता है। जिससे दिन के समय श्रीनगर से देहरादून की ओर ओर जाने वाले यात्रियों को वाहनों की परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब दोपहर के समय भी यात्री रोडवेज बस से देहरादून की ओर सफर कर सकेंगे। बताया गया है कि रोडवेज की यह नई बस दोपहर ढाई बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए संचालित होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गढ़वाल मंडल में होने जा रही है सेना भर्ती रैली युवा रहे तैयार
इस संबंध में रोडवेज डिपो के प्रभारी अशोक काला ने बताया कि लोगों की ओर से लंबे समय से दिन के समय में देहरादून के लिए बस सेवा संचालित करने की मांग की जा रही थी। वर्तमान में श्रीनगर डिपो के बेड़े में नई बसों के शामिल हो जाने से देहरादून के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब श्रीनगर से देहरादून के लिए सुबह छह बजे व सुबह सात बजे के साथ ही दोपहर ढाई बजे भी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। इससे न केवल लोगों की लंबे समय पुरानी मांग पूरी हो जाएगी बल्कि उन्हें दिन के समय भी रोडवेज की बेहतरीन सेवा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें- Good News: इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा चंपावत जिले का पहला बहुमंजिला पार्किंग