Earthquake uttarakhand Now: बोले वैज्ञानिक कभी भी अ सकता है उच्च तीव्रता का भूकंप, बार-बार डोलती पहाड़ की धरती भी दे रही है संकेत….
Earthquake uttarakhand Now
बीते शुक्रवार की देर रात आए भूकंप के तेज झटकों ने न केवल पड़ोसी देश नेपाल में भीषण तबाही मचाई है बल्कि उत्तराखण्ड के वाशिंदों की भी नींद उड़ा दी है। बार-बार भूकंप के झटकों से डोलती उत्तराखण्ड में न एक भयावह एवं काफी तेज भूकंप की चेतावनी वैज्ञानिकों ने जारी की है बल्कि नेपाल के भूकंप के बाद अब उत्तराखंड में ऑफ्टर शॉक का भी खतरा बना हुआ है। इस संबंध में वाडिया इंस्टीट्यूट हिमालयन ज्योलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड की सीमा में लगातार आ रहे भूकंप के छोटे झटके हमें बार-बार अलर्ट कर रहे हैं कि भविष्य में उत्तराखण्ड में एक भीषण त्रासदी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भूकंप के ऑफ्टर शॉक की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
(Earthquake uttarakhand Now) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भूकंप से हड़कंप, जान बचाने की खातिर छत से कूदी युवती, दोनों पांव फैक्चर
आपको बता दें इस साल जनवरी से बीते माह अक्तूबर तक उत्तराखण्ड की धरती करीब 12 बार भूकंप के झटकों से डोल चुकी हैं। बात अगर लगातार आ रहे तेज झटकों की करें तो वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र लगातार उत्तराखण्ड की ओर बढ़ रहा है। वैज्ञानिक बताते हैं कि भले ही पीछे कुछ वर्षों में बड़े भूकंप का केंद्र नेपाल रहा हों परंतु भूकंप का केंद्र लगातार पश्चिम की ओर खिसक रहा है। ऐसे में यह तय है कि उत्तराखंड में जल्द ही एक भीषण भूकंप आएगा, जिसकी तीव्रता भी काफी अधिक होगी। इस बात को विस्तार से बताते हुए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रोफेसर जावेद मलिक ने सिर्फ चिंता जाहिर की है बल्कि इसके गहन अध्ययन पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक बड़ा भूकंप आना तय है, लेकिन यह कब आएगा और इसकी तीव्रता कितनी होगी? यह कहना थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में आने वाले इस भीषण भूकंप का केंद्र भी बदल सकता है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि गंगा के तटीय क्षेत्रों पर इस भूकंप का खतरा काफी अधिक है।(Earthquake uttarakhand Now)