Govt PG College Berinag: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग में प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन
पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के छात्र संघ उपाध्यक्ष विशाल पंत के नेतृत्व में भौतिक विज्ञान के अध्ययनरत समस्त विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग में प्राध्यापकों/शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर को प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एन पन्त के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय बेरीनाग में शीघ्र प्राध्यापकों के रिक्त हुए पदों का भरते हुए विद्यार्थीयों की पढ़ाई सुचारू रूप से कराने का अनुरोध किया।(Govt pg college Berinag)
फोटो: देवभूमि दर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के उपाध्यक्ष विशाल पंत ने देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को देखकर विद्यार्थी अन्य महाविद्यालयों में पठन-पाठन हेतु जाने का मन बना रहें हैं जो कि निर्धन अभिभावकों के लिए एक समस्या बन गई है। छात्र/ छात्राओं के सुदूर या अच्छे भविष्य को देखते हुए प्राध्यापकों के रिक्त हुए पदों का भरते हुए विद्यार्थीयों की पढ़ाई सुचारू रूप से कराने का अनुरोध किया। जिससे छात्रों का पठन-पाठन सुचारू रूप से निरन्तर चलता रहें। उन्होंने महाविद्यालयों में छात्र अनुपात के अनुरूप शिक्षकों का न होना पढ़ाई बाधित व विद्यार्थी के अन्य महाविद्यालयों में पठन-पाठन के लिए जाने का कारण बताया है।
साथ ही साथ छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ये भी कहा की जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष धीरज सिंह रौतेला उपाध्यक्ष विशाल पंत महासचिव शिवानी धानिक कोषाध्यक्ष राहुल सिंह मेहरा , उपाध्यक्ष अंजली शाह और सूरज सिंह नितवाल, पीयूष पन्त, हिमांशु जोशी, अभिषेक कुमार,राखी कुमारी, प्रशांत सिंह रौतेला आदि लोग उपस्थित रहे।