उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित पल, चौखुटिया की प्रभा नेगी ने जर्मनी (Germany) में जीता विदेश सलाहकार समिति का चुनाव (Election)
देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभावान बेटियां अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल आज ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है बल्कि देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ा रही हैं। आज एक बार फिर हम आपको राज्य की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने जर्मनी (Germany) के हेसन स्टेट में चुनाव जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया की रहने वाली प्रभा कैड़ा नेगी की, जिन्होंने जर्मनी के हेसन स्टेट में विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनावों (Election) में सफलता अर्जित कर न केवल इतिहास रचा है बल्कि समूचे उत्तराखंड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बता दें कि यह जर्मनी का वह राज्य है, जहां 1.6 लाख लोगों में से 40 हजार विदेशी लोग रहते हैं। हर पांच साल में होने वाले इन चुनावों में इस साल 9 राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया था और प्रभा पीएयू पार्टी से चुनावी मैदान में थीं। इन चुनावों के परिणामों में उन्हें 1263 मत प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुंजन गांव के तरुण बने यूरोपीय देश एस्टोनिया के विश्वविद्यालय में असिस्टेंस प्रोफेसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया की रहने वाली प्रभा कैड़ा नेगी ने जर्मनी के हेसन स्टेट में विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनावों में जीत हासिल की है। बता दें कि बचपन से ही मेधावी छात्रा रही प्रभा ने सरकारी गर्ल्स कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की, इस दौरान वह हमेशा ही प्रथम श्रेणी में पास हुई। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्होंने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना कॉलेज से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में प्रभा अपने पति पुष्कर सिंह के साथ जर्मनी में रहकर शोध कर रहीं हैं। उनके पति पुष्कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताते चलें कि प्रभा के पिता बिशन सिंह कैड़ा सेना से रिटायर सैनिक है, जबकि उनकी मां पुष्पा कैड़ा एक कुशल गृहिणी है। प्रभा की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- नीदरलैंड की हेल्थ रिसर्च यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड की हिमानी बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर