Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी अचानक इस युवक से पूछ बैठे ऐसा सवाल

लोकसभा चुनाव की परिवर्तन रैली का आगाज करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी  ने अपने भाषण  के बीच में एक ऐसा मोड़ लिया की सत्ताधारी भाजपा के सपनों पर भी पानी फेर दिया। बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राहुल गांधी के देहरादून आने की सूचना पर कहा था कि भाजपा को राहुल गांधी का इंतजार कांग्रेस से ज्यादा है क्योंकि वह जब भी भाषण देते हैं तो खुद ही कोई न कोई बात ऐसी बोल देते हैं जिससे कांग्रेस पार्टी की खुद ही फजीहत हो जाती है। लेकिन आज की परिवर्तन रैली में दिए अपने भाषण से उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के मंसूबों पर पानी फेर दिया। परिवर्तन रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लगातार बिना किसी गलती लगभग 37 मिनट तक मोदी सरकार पर जमकर वार किए। उनके इस  तर्कसंगत  में भाजपा गलती ढूंढती रह गई और राहुल जनसभा समाप्त करके भी चलें दिए।




पहले युवक से पूछा नाम फिर किया एक जबरदस्त सवाल
देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी पर अम्बानी, अडानी सहित बैंक भगोड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी एवं ललित मोदी को देश का पैसा देने का आरोप लगाया। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बोलते हुए वे अचानक रूके और वहां मौजूद एक व्यक्ति से उसका नाम पूछा। जब उसने अपना नाम नितिन बताया जो कि उन्हें शोरगुल के बीच ठीक से सुनाई नहीं दिया। बाद में कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें नाम बताने पर उन्होंने नितिन से एक जबरदस्त सवाल किया। उन्होंने नितिन से कहा कि यार नितिन एक बात बताओ, 35 हजार करोड़ का कर्जा नीरव मोदी की बजाए किसी और भारतीय को दिया जाता तो क्या युवाओं का फायदा नहीं होता? क्या बेरोजगार युवाओं को इससे नौकरी नहीं मिलती? जैसे ही उन्होंने यह सवाल पूछा तो सिर्फ न नितिन ने बल्कि वहां मौजूद समस्त जनसमूह ने चिल्लाकर राहुल को अपने उत्तर से अवगत कराया।




More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top