Ranikhet Tarun Pandey:उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में रानीखेत के तरुण पांडे ने राज्य में हासिल की 10 वीं रैंक
जहां 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है वही उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र तरुण पांडे ने प्रदेशभर में 10वीं रैंक प्राप्त करके परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। बता दे कि तरुण पांडे 76.2% अंक प्राप्त करके राज्य के टॉप 10 में छात्रों में शामिल हुए हैं। बताते चलें कि तरुण पांडे मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के पीपलटाना के रहने वाले है। तरुण ने पहली से आठवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम स्कूल से प्राप्त की है।(Ranikhet Tarun Pandey)
यह भी पढ़िए:देहरादून – ग्राफिक एरा की शिवी माइक्रोसॉफ्ट में 50.17 लाख रुपए के पैकेज पर चयनित
इसके पश्चात संस्कृत विषय में रुचि होने के कारण तरुण ने दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत विद्यालय हल्द्वानी में कक्षा आठ में प्रवेश लिया। तरुण के पिता कैलाश पांडे अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक कुसुमखेड़ा में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। वही माता ममता पांडे गृहिणी हैं। तरुण का परिवार हल्द्वानी ऊंचापुल के कार्तिकेय कालोनी में किराये में रहता है। तरुण आगे संस्कृत विषय मे पीएचडी करना चाहते हैं । तरुण के बड़े भाई ने भी इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा 87% अंको के साथ उत्तीर्ण की है। तरुण के सफलता से घर में खुशी का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए:देहरादून: श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 5 छात्रों का लेक पैलेस के लिए हुआ चयन