Raxita shah: उत्तराखण्ड की बेटी रक्षिता बनी डाक्टर, पहाड़ में मिली पहली पोस्टिंग, गृहक्षेत्र में देंगी सेवा, क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल..
हर युवा का सपना होता है कि वह अपने गृहक्षेत्र के लिए कुछ कर पाए। बात जब पहाड़ की हसीन वादियों की हो तो इन्हें कोई छोड़ना नहीं चाहता। बेशक पहाड़ के युवा मजबूर होकर रोजगार की तलाश में यहां से पलायन करने को मजबूर हो परन्तु वास्तव में वे इस पलायन से बेहद दुखी हैं। ऐसे में अगर किसी को अपने गृहक्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है तो वाकई वो खुद को बेहद खुशनसीब समझता है। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने सरकारी डाक्टर बनकर अपनी पहली पोस्टिंग अपने गृहक्षेत्र में पाई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली डॉ रक्षिता साह (Raxita shah) की, जो अपनी पहली पोस्टिंग पहाड़ में होने पर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि वह बचपन से यही चाहती थी कि बड़ी होकर अपने गृहक्षेत्र के लोगों की सेवा कर पाऊं। सबसे खास बात तो यह है कि रक्षिता ने पोस्टिंग के लिए अपनी पहली पसंद ही अपने गृहक्षेत्र को बताया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की रमा बिष्ट ने उगाया हर्बल जंगल, जड़ी बूटियों से हो रही आमदनी और दे रही रोजगार
सीएचसी चोखुटिया में हुई पहली पोस्टिंग तो बोली डॉक्टर रचिता बचपन का सपना पूरा हुआ:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी रक्षिता साह डाक्टर बन गई है। डाक्टर बनने के बाद रक्षिता की पहली पोस्टिंग सीएचसी चौखुटिया में मिली है। गृहक्षेत्र में पोस्टिंग होने से रक्षिता काफी खुश हैं। बता दें कि सीएचसी चौखुटिया में अपनी पहली पोस्टिंग पाने वाली डॉ रक्षिता साह (Raxita shah) की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के ही बोनाफाइड स्कूल से प्राप्त की जिसके बाद उन्होने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय रानीखेत से की। बारहवीं के बाद रक्षिता का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ। तत्पश्चात रचिता श्रीनगर गढ़वाल के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद अब वह एक डाक्टर बन गई है। उनकी पहली पोस्टिंग उनकी इच्छा के अनुरूप ही गृहक्षेत्र में हुई है जिससे वह बेहद खुश हैं। बताते चलें कि रक्षिता के पिता ललित साह केंद्रीय विद्यालय शिलौंग में प्रधानाचार्य और चाचा प्रमोद साह जीआईसी पटलगांव में शिक्षक हैं जबकि उनकी मां एक कुशल गृहिणी है। सीएचसी चोखुटिया में रक्षिता की पोस्टिंग होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सरकारों को आईना दिखा रहे ग्रामीण, गांव के लिए श्रमदान कर बना रहे सड़क