Rishikesh news today : गंगा नदी मे स्नान करने के दौरान हुआ हादसा, दिल्ली से नानी के घर आई 14 वर्षीय किशोरी पानी के तेज बहाव मे बही, रेस्क्यू अभियान जारी…..
Rishikesh news today: उत्तराखंड में अक्सर कई लोग स्नान करने के लिए नदी ,गदेरों में बिना कुछ सोचे समझे निकल पड़ते है जो कई बार उनकी जान पर भी हावी हो जाता है। अभी तक प्रदेश से ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोग पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहे है लेकिन तब भी इन हादसो से कोई सबक नही ले रहा है। ऐसा ही कुछ ताजा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहां पर गंगा नदी में नहाने निकली एक किशोरी गंगा के तेज बहाव में बह गई। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं चला किशोरी का पता, एसडीआरएफ द्वारा तलाश अभी भी जारी Rishikesh latest news:-
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला निवासी 14 वर्षीय सुरुचि पुत्री रणवीर सनी अपनी नानी रेनू के घर देहरादून जिले के ऋषिकेश के मायाकुंड आई हुई थी। तभी इस दौरान बीते रविवार को सुरुचि पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय नेहा पुत्री जोगिंदर साहनी के साथ नाव घाट के पास गंगा स्नान के लिए पहुंची। जैसे ही सुरुचि और नेहा स्नान के लिए नदी में उतरे तो पानी के तेज बहाव में सुरुचि डूबने लगी जबकि नेहा नदी से सकुशल बाहर निकलने में सफल रही। सुरुचि को डूबता देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सुरुचि बह चुकी थी काफी तलाशने के बाद भी किशोरी नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ को इस घटना की जानकारी दी गई तब एसडीआरएफ की टीम ने भी किशोरी को गंगा मे काफी तलाशा मगर देर शाम तक भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं अभी भी किशोरी की तलाश में लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।