
कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के कत्ल के तार सीधे घर से जुड़ रहे थे। बता दे की मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक अब तक की तफ्तीश यही इशारा कर रही थी कि कातिल घर का ही है। ये इशारा लम्बी जाँच पड़ताल के बाद बिल्कुल सही बैठा जी हां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपित पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले की शक के सबसे ऊंचे पायदान पर काफी लम्बे समय से कोई और नहीं बल्कि रोहित शेखर की अपनी पत्नी अपूर्वा ही थी ये वही अपूर्वा है जिसकी शादी साल भर पहले ही रोहित से हुई और जो पेशे से वकील है, और जो बकौल पुलिस रोहित के कमरे में उस रात जाने वाली आखिरी शख्स थी।
घर के चार नौकरों से भी पूछताछ : पुलिस की जाँच पड़ताल में पता चला की घर में उस रात ड्राइवर समेत चार नौकर भी थे अब चूंकि बाहर से कोई घर के अंदर नहीं आया तो इन चारों की भूमिका भी शक से परे नहीं थी लिहाज़ा नौकरों को भी अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली थी। पुलिस के शक की सुई तीन लोगों रोहित की पत्नी, उसके ड्राइवर और नौकर पर थी। सभी से लगातार पूछताछ के बाद और रोहित के बेडरूम के पास लगे CCTV की लम्बी जाँच पड़ताल के बाद अब मौत की गुत्थी सुलझी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने दावा किया की रात वो शेखर के साथ अंतरंग थी और हो सकता है कि मुंह और गला दबा गया हो। रोहित शेखर हत्याकांड में पुलिस के सामने रोहित शेखर की पत्नी ने जो दावा किया वो चौकानें वाला था।