Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
UTTARAKHAND news: sadbhav rautela become asia no. 1 chess player of under 9 age group.

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

उत्तराखण्ड के महज 8 वर्ष के सदभव रौतेला ने हासिल किया एशिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी का खिताब

बागेश्वर के सदभव रौतेला(Sadbhav Rautela) बने अंडर 9 वर्ग में एशिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी(Chess player), देश के साथ ही रोशन किया देवभूमि उत्तराखंड का नाम..

किसी ने सही कहा है ‘पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं‘। जी हां यह कहावत एकदम सटीक बैठती है , उत्तराखण्ड के महज आठ वर्ष के सदभव रौतेला पर जिन्होंने अंतराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का परचम लहरा दिया है। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं आज जहाँ हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे है , वही उत्तराखण्ड के एक और होनहार नन्हे चैंपियन ने शतरंज में अपने दिमाग का लोहा मनवाया है। बागेश्वर निवासी आठ साल के सदभव रौतेला(Sadbhav Rautela) एशिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी(Chess player) बन गए हैं। सदभव की इस उपलब्धि से परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। चेस एसोशिएशन आफ उत्तरांचल के महासचिव संजीव चौधरी और अध्यक्ष धीरज सिंह रघुवंशी ने सदभव रौतेला को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्तराखण्ड राज्य के साथ साथ यह पुरे देश के लिए गौरवान्वित होने वाली खबर है।
यह भी पढ़ें- आईपीएल में नजर आएगा उत्तराखंड का लाल अनुज रावत ,राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख में खरीदा

सदभव के बड़े भाई भी है इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी, बड़े भाई के पदचिन्हों पर चलकर सदभव ने हासिल किया मुकाम:-

बता दे की फिडे की ओर से जारी ताजा सूची में 1800 रेटिंग अंक हासिल कर सदभव एशिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इतनी कम उम्र में ही उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाना सब के बस की बात नहीं होती है। सदभव इससे पहले अगस्त 2018 में 1617 रेटिंग प्वाइंट के साथ नेशनल अंडर-8 वर्ग में पहले स्थान पर थे। कहा जाये तो बागेश्वर निवासी आठ साल के सदभव रौतेला भारत के पहले जूनियर ग्रैंड मास्टर चमोली गैरसैण के नौगांव कलोनी के परिमार्जन नेगी के पद्चिन्हो पर चल रहे है।फिडे की जो ताजा रेटिंग जारी हुई है उसमें सद्भव ने अंडर-9 आयु वर्ग में उजबेकिस्तान के खुमोयुन बागमुरातोव को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। पिछले साल 28 नवंबर से छह दिसंबर को दिल्ली में खेली गई नेशनल जूनियर चेरा प्रतियोगिता में आठ साल के सद्भव रौतेला ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 ईएलओ प्वाइंट हासिल किए। सद्भव के बड़े भाई सक्षम रौतेला ने भी शतरंज के इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। इनके वर्तमान में 2123 रेटिंग अंक है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश कुंवर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

सदभव रह चुके है कांस्य पदक विजेता:

वर्ष 2017 में राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में सदभव रौतेला ने अंडर- 7 में कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। उनका चयन इस वर्ष 2017  अप्रेल में खेली जा रही विश्व स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ। पांच से सात जनवरी तक नागपुर में खेली गई छठी राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में बागेश्वर के सदभव ने कांस्य पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया।

बड़े भाई सक्षम के साथ सदभव रौतेला



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रशांत रावत का भारतीय टीम में चयन, पिता एनएस रावत भी रहे खिलाड़ी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top