आज के समय में सपना चौधरी एक ऐसी सेलिब्रिटी है, जो देश के कोने-कोने में अपनी पहचान बना चुकीं हैं। उनके लाइव शो के लिए देशभर से डिमांड रहती है। जब देश के कोने कोने में सपना चौधरी अपने डांस से लोगो को अपना मुरीद बना चुकी है, तो फिर उत्तराखंड कैसे पीछे रह सकता है। विकासनगर (देहरादून) स्टेज पर सपना का डांस चल रहा था तो पंडाल में दर्शक थिरक रहे थे। सपना को कैमरे में कैद करने वालों की भी होड़ लगी रही। लेकिन दर्शको को इंतजार था, पहाड़ी गीत का और जब सपना ने जौनसारी गीत में अपनी प्रस्तुति दी तो लोग सपना के साथ साथ पंडाल में झूमने लगे। सोशल मीडिया पर विषेकर जौनसार बावर क्षेत्र में सपना का ये पहाड़ी डांस बहुत फेमस हो रहा है।
यह भी देखे –पहाड़ की सपना चौहान दे रही है , हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को टक्कर
बता दे की मशहूर अदाकारा सपना चौधरी पिछले माह विकासनगर में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंची थी। बॉलीवुड स्टार सपना यहां जीवनगढ़ स्थित फार्म हाउस में बिंदास कला मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। सपना ने जब करीब एक दर्जन हरियाणवी गीतों पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी तो दर्शको को शायद शो में किसी चीज की कमी लगी वो थी पहाड़ी गीतों की , तो क्या था फिर पहाड़ी फेन्स ने सपना के लिए बजवा दिया पहाड़ी जौनसारी गीत जिसपे सपना ने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। सपना चौधरी ने तेरी आंख्या का यो काजल, गोली चल जाएगी, यार तेरा चेतक पर चले, लक कसूत्ता, घूंघट की ओट में, समेत एक दर्जन गानों पर डांस से समा बांधने की कोशिश जरूर की , लेकिन जो झलक लोगो को पहाड़ी गीत में दिखी उसकी बात ही कुछ और थी। सपना मीडिया से बात चित में कहती है, की उन्हें उत्तराखण्ड के लोगो से बहुत प्यार मिला और उन्हें यहाँ आकर बेहद खुशी हुई।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।