युवा गायक शुभम और गायिका ममता आर्य की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत HMT घड़ी
By
Shubham Kumar Songs: गीत हुआ रिलीज, युवा गायिका ममता आर्या के साथ गायक शुभम कुमार ने दी अपनी मधुर आवाज…
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म आज युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहे हैं जहां वह न केवल अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं बल्कि लोगों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहे हैं। खासतौर पर यूट्यूब के आ जाने से उत्तराखंड संगीत जगत को बहुत से ऐसे युवा गायक गायिका मिले हैं जिन्होंने लोगों को अपनी मधुर आवाज का दीवाना बना लिया है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका दूसरा गीत हाल ही में उनके आफिशियल यूट्यब चैनल से रिलीज हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि उनके साथ इस गीत में प्रसिद्ध युवा गायिका ममता आर्या की जुगलबंदी सुनने को मिली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं युवा गायक शुभम कुमार और उनके नए गीत एचएमटी घड़ी की। बेशक आज एचएमटी घड़ी इतिहास के पन्नों में दफन हो गई हों परंतु शुभम एवं ममता के इस नए गीत ने उसकी यादें एक बार फिर ताजा कर दी है।
(Shubham Kumar Songs)
यह भी पढ़ें- युवा गायिका ममता आर्या और भूपेश दिगारी की जुगलबंदी से बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत हुआ रिलीज
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में शुभम कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में होटल की नौकरी करते हैं। गायकी के क्षेत्र में कदम रखने के बारे में वह कहते हैं कि पहले वह व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में शाट्स वीडियो डालते थे , जिस पर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए उनसे कहा कि उनकी आवाज काफी अच्छी है, आप अपना कोई गीत निकालिए। जिसके बाद उन्होंने गीत गुनगुनाना शुरू कर दिया। उनका पहला गीत ‘डीडीहाट की बान लछीमा’ नंदा स्टूडियो से रिलीज हुआ है। बात उनके इस नए गीत एचएमटी घड़ी की करें तो इस गीत को महेश कुमार द्वारा अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया गया है। ममता आर्या के अन्य गीतों की तरह ही शुभम के साथ जुगलबंदी का उनका यह गीत भी लोगों को खासा पसंद आ रहा है।
(Shubham Kumar Songs)