Connect with us
alt="folk dancer sapna chauhan"

पहाड़ी गैलरी

पहाड़ की सपना चौहान दे रही है , हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को टक्कर

हरियाणा की मशहूर डांसर (sapna chaudhary) को कड़ी टक्कर दे रही है पहाड़ की सपना..

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी( sapna chaudhari) देश के कोने-कोने में अपनी पहचान बना चुकीं हैं। उनके लाइव शो के लिए देशभर से डिमांड रहती है। आज के समय में सपना चौधरी एक ऐसी सेलिब्रिटी है जिसके लाखों चाहने वाले हैं। लेकिन पहाड़ो की गोद में एक और ‘सपना’ है जिसके डांस के मुरीद लोगों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। पुरे देश में विशेष कर उत्तरी भारत में जहाँ सपना चौधरी अपने डांस की वजह से प्रसिद्ध है, और हमेशा चर्चाओं में रहती है। वही अब पहाड़ की सपना चौहान हरियाणा की सपना चौधरी (sapna chaudhary) को टक्कर दे रही है , जी हां हम बात कर रहे है अपने पड़ोसी पहाड़ी राज्य हिमाचल की जहाँ की सपना चौहान अपने ठेठ पहाड़ी डांस की वजह से आजकल बहुत सुर्खियों में है। आजकल उत्तराखंड तक सपना के लोकनृत्य और अदाकारी के वीडियो देखे जा रहे हैं, और उनका सादगी भरा पहाड़ी नृत्य लोगो को खासा भा रहा है।

यह भी देखे-रुहान भारतद्वाज का “निरपंखी माया ” इतना खुदेड़ गीत, कुछ ही दिनों में हुआ हिट
पहाड़ की सपना यूट्यूब में भी हो रही है फेमस:-
हिमाचल में मंडी के पधर की मूल निवासी 19 साल की सपना चौहान ने हाल में 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। सपना अपने परिवार में सबसे छोटी हैं घर में सबसे बड़ी बहन, मंझला भाई हैं और उनके पिता हीरा लाल मंडी में एक सीमेंट की दुकान में काम करते हैं। अपने इस शौक को पूरा करने को उन्हें घर से पूरा सहयोग है। उनका कहना है कि वह आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगी और उसके साथ-साथ फोक डांस और अभिनय के शौक को भी वह जारी रखेंगी व इसे ही करियर बनाएंगी। सबसे खाश बात तो ये है की उनके लोकनृत्य में कोई बनावट या बाहरी ओढ़न नहीं होती, बल्कि ठेठ पहाड़ी संस्कृति उभरती है। सपना के कुल्लवी पहाड़ी गीतों पर अभिनय को करीब एक करोड़ दर्शक देख चुके हैं। सपना के एक साल पहले आए प्रथम वीडियो ‘फूला देईए’ को यू-ट्यूब पर 22 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं।

यूटूब पर जुड़िए

More in पहाड़ी गैलरी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!