राज्य में प्रवासियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी, आज देहरादून (dehradun) से फिर आए चार मामले सामने..
जैसे-जैसे प्रवासियों उत्तराखण्ड पहुंचते जा रहे हैं वैसे-वैसे राज्य में कोरोना भी अपनी जड़ें जमाते जा रहा है। बीते तीन दिनों में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज फिर 6 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें 4 कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून (dehradun) से जबकि दो मरीजों उधमसिंह नगर जिले से सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में मिले संक्रमित मरीजों में एक दस और पन्द्रह साल के दो बच्चे भी शामिल हैं, इसके अलावा 49 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में मिले कोरोना संक्रमितों में दो 18 वर्षीय युवक शामिल हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र और गुरूग्राम से लौटे थे। इन छः संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 88 हो गई है। जिनमें से 51 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
शुक्रवार को सामने आए थे कोरोना संक्रमण के चार मामले, एक ग्यारह वर्षीय बच्ची भी थी शामिल:-
बता दें कि बीते शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए थे जिनमें एक 11 वर्षीय बच्ची भी शामिल थी। शुक्रवार को देहरादून (dehradun) और पौड़ी जिले से एक-एक जबकि नैनीताल जिले से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को मिलें सभी कोरोना संक्रमित भी प्रवासी थे, जो देश के विभिन्न राज्यों से हाल ही में उत्तराखंड लौटे थे। बताते चलें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार जिले में शुक्रवार को संक्रमित पाए गए युवक ने तीन दिनों तक उत्तराखण्ड परिवहन में यात्रा की थी। पहले दिन वह गुरुग्राम से गलत बस में बैठकर हल्द्वानी पहुंचा था जबकि दूसरे दिन उसने हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर किया था और रात भी हरिद्वार में ही गुजारी थी, तत्पश्चात वह अगले दिन हरिद्वार से बस में बैठकर अपने घर पहुंचा था।