Sirmaur JCB Marriage Snowfall: भारी बर्फबारी के चलते दूल्हा पहुंचा जेसीबी से दुल्हन के घर और वापस ही मैं भी दूल्हा दुल्हन जेसीबी से ही लौटे घर
समूचे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू-कश्मीर कश्मीर आदि हिमालयी राज्यों के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसी ही एक खबर आज हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है जहां बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहे एक दूल्हे राजा को भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने से कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके दूल्हे राजा ने हार नहीं मानी और जेसीबी पर सवार होकर पहुंच गया दुल्हन के घर। सबसे खास बात तो यह है कि दूल्हा दुल्हन की वापसी भी जेसीबी में ही हुई। इस वाकए की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें अधिकांश लोगों द्वारा भी विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। आइए अब इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं। (Sirmaur JCB Marriage Snowfall) यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: कोरोना के चलते पहाड़ में हुई अनोखी शादी दुल्हन बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वाकया हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का है जहां डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीपवर्ती जावगा गांव निवासी विजय प्रकाश पुत्र जगत सिंह की बारात सौंफर गांव जानी थी। लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश बर्फबारी से संगड़ाह से आठ किलोमीटर तक रोड बंद थी। जिस पर विजय प्रकाश के परिजनों ने पहले तो जेसीबी के सहारे सड़क मार्ग को खोलने की कोशिश की परंतु जब बात नहीं बनी तो विजय प्रकाश जेसीबी पर बारात लेकर ही दुल्हन के घर पहुंच गए। इस दौरान जेसीबी में दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर सवार होकर 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर सौंफर गांव पहुंचे जहां विवाह की रस्में संपन्न होने के बाद दूल्हा दुल्हन समेत सभी लोग जेसीबी के सहारे ही वापस जावगा गांव लौटे। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ढोल नगाड़ों के साथ दुल्हनिया लेने भारी बर्फबारी के बीच पैदल ही निकला दूल्हा