जानिए जियो के 153 रु के आकर्षक प्लान में क्या बदलाव हुआ
नई दिल्ली /एडिटर :रिलायंस जियो लाया है अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में डाटा के लिए धमाकेदार आफँर। विशेष रूप से डाटा की जरुरत को ध्यान में रखते हुए और प्रतिस्पर्धा के चलते टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं। जियो ने भी अपने प्लान में बदलाव किया है
क्या बदलाव हुआ 153 रु के प्लान में??
153 रुपये के प्लान में अब 1GB 4G हाई स्पीड डाटा प्रति दिन मिलेगा। पहले मिलने वाले डाटा के मुकाबले यह डबल है। इस प्लान की वैलिडिटी पुराने प्लान की तरह रहेगी, जो की 28 दिन है। पहले 153 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 500MB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए दिया जाता था. जो कुल 14GB डेटा होता था. अब प्लान अपग्रेड होने के बाद ये डेटा बढ़कर कुल 28GB हो गया है.इसके ऑफर बेनिफिट्स में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल्स, 100 फ्री एसएमएस प्रति दिन, जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन सम्मिलित है। प्रति दिन की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी। हाई स्पीड प्रातः 2 बजे वापस आएगी।
जियोफोन यूजर्स के दो सेशे प्लान भी उपलब्ध है।
- पहले पैक की कीमत 24 रुपये है। इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 20 फ्री एसएमएस और दो दिन की वैलिडिटी के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
- दूसरे पैक की कीमत 54 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 70 फ्री एसएमएस और 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है
