Connect with us
Taxi, auto rickshaw and Vikram will increase fare including Uttarakhand roadways bus fare

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड रोडवेज बसों समेत टैक्सी, ऑटो रिक्शा और विक्रम का बढ़ेगा किराया

Uttarakhand Roadways Bus Fare: अपनी जेब कर लीजिए टाइट फिर से बढ़ेगा उत्तराखंड रोडवेज, टैक्सी और ऑटो विक्रम का बढ़गा किराया

उत्तराखंड बसों टैक्सियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि चंपावत उपचुनाव के बाद अब बसों तथा टैक्सियो का किराया बढ़ने के आसार हैं। किराए की बढ़ोतरी को लेकर परिवहन विभाग राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक की तैयारी में लग गया है।  बताते चलें कि बस, टैक्सी, मैक्सी, सिटी बस आदि का किराया 15 से 40 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। किराया संशोधन समिति द्वारा किराए मे बढोत्तरी की सिफारिश की गई है।(Uttarakhand Roadways Bus Fare)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : गांव में पहली बार पहुंची गाड़ी तो खुशी से झूम उठे ग्रामीण

परिवहन कारोबारियो द्वारा काफी समय से किराया मे बढोत्तरी की मांग की गई है। एसटीए द्वारा पिछली बार किराए में बढोत्तरी वर्ष 2020 में की गई थी इस समय डीजल की कीमत 55 रुपये के करीब थी। जबकि अभी डीजल का मूल्य ₹90 है। किराया संशोधन समिति द्वारा रोडवेज, प्राइवेट बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, विक्रम आदि का डीजल-पेट्रोल मूल्य के आधार किराया बढ़ाने की मांग की गई है। इसके साथ ही इस बार ई रिक्शा और एंबुलेस का भी किराया तय किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए: देहरादून: अब यात्री जा सकेंगे आईएसबीटी से सीधे मसूरी बनने जा रही है एलिवेटेड रोड

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!