भारत सरकार ने चीन को फिर दिया करारा झटका, आईटी विभाग ने लगाई पबजी समेत 118 चीनी एप्स के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक (India Ban Chinese Apps) ..
भारत सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। चीन के विस्तारवादी रवैए से नाखुश भारत सरकार अब चीन को चारों खाने चित करने में जुटी हुई है। इसी के तहत आज भारत सरकार के आईटी विभाग ने चीन को एक बार फिर करारा झटका देते हुए 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध (India Ban Chinese Apps) लगा दिया है, जिनमें युवाओं में काफी लोकप्रिय गेम PUBG, लूडो, वीचैट आदि भी शामिल हैं। विदित हो कि इससे पहले भी भारत सरकार बीते 29 जून को 59 चीनी एप्स को तथा जुलाई अंत में 47 चीनी एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर चुकी हैं जिनमें टिक-टाक, येलो और कैम स्कैनर जैसे बहुचर्चित एप्स भी शामिल थे। सरकार ने यह निर्णय बीते 15 जून को गलवान घाटी में हुई चीनी घुसपैठ के बाद लिया था। भारत सरकार के इस कड़े फैसले के बाद चीन की बौखलाहट भी सामने आई थी परंतु उसने अपनी विस्तारवादी नीति को नहीं बदला, अभी दो दिन पहले चीन सैनिकों ने फिर पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे चोटियों पर कब्जे की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने बैन किए टिक टॉक सहित 59 चायनीज ऐप चीन पर की सीधे डिजिटल स्ट्राइक
आईटी विभाग ने ने चीनी एप्स को बैन करने के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का दिया हवाला, यहां देखें प्रतिबंधित एप्स की पूरी लिस्ट
बता दें कि एक बार फिर भारत सरकार ने चीनी एप्स को बैन करने का फैसला ऐसे समय पर लिया है। जबकि लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनातनी एक बार फिर से बढ़ी है। हालांकि केंद्र सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीनी एप्स को बैन करने के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों हवाला दिया है। आईटी विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सरकार ने उन 118 चीनी मोबाइल एप्स को प्रतिबंधित किया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक होने के साथ ही लोगों की गोपनीयता को भंग कर उनका व्यक्तिगत डाटा भी चोरी करते थे। इन प्रतिबंधित एप्स लोकप्रिय गेम पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट, बायडू, सुपर क्लीन, शायोमी का शेयरसेव, वीचैट वर्क, साइबर हंटर और इसका लाइट वर्जन, गेम ऑफ सुल्तान्स, गो एसएमएस प्रो, मार्वेल सुपर वार, लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने जारी की अनलाॅक 4 की SOP, जानिए कहाँ मिलेगी छूट कहाँ रहेगा प्रतिबंध