Connect with us
Uttarakhand tourist place for snowfall

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: ये Tourist Place है New Year के लिए बर्फबारी से तैयार, हमेशा रहे पर्यटकों की पहली पसंद

Tourist Place Uttarakhand: आप भी न्यू ईयर के लिए उत्तराखंड में टूरिस्ट प्लेस ढूंढ रहे हैं जहां आपको है बर्फबारी की तलाश तो आप बिल्कुल सही जगह पढ़ रहे हैं, यहां आपको मिलेगी उन सभी पर्यटन स्थानों की सूची जो बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध हैं 

उत्तराखण्ड(Uttarakhand) की हसीन वादियां और पर्यटन स्थल(Tourist Place)  हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती आई है। खासतौर पर छुटियां बिताने के लिए तो उत्तराखंड, सैलानियों की पसंदीदा जगहों में शुमार है। चाहे मसूरी की हसीन वादियां हों, या नैनीताल में बोटिंग करने का आनंद, या फिर सीमांत पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की बर्फीली एवं खूबसूरत वादियों में सफर, सैलानी यहां आकर अपनी छुट्टियों का खूब लुत्फ उठाते हैं। थर्टी फर्स्ट नजदीक है ऐसे में यदि आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में न्यू ईयर का आगाज करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको उत्तराखण्ड के उन बेहतरीन एवं खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचने से आपका रोमांच दोगुना हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पहाड़िया हुई बर्फ से लदालद, पर्यटक की आई बहार
Uttarakhand tourist place snowfall

बात करें अगर कुमाऊं मंडल की तो अल्मोड़ा के बिनसर और लोहाघाट के मायावती आश्रम में तापमान शून्य के करीब पहुंच रहा है। गंगोलीहाट के पातालभुवनेश्वर, बागेश्वर के कौसानी, अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम , द्वाराहाट में भी तापमान तीन से चार डिग्री के बीच बना है। ये सभी ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां शीतकाल में हिमपात होता रहा है। इसमें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, चंडाक, चौकोड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा नैनीताल, मुक्तेश्वर में भी आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, मौसम विभाग का 29 दिसम्बर तक इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी

बात अगर गढ़वाल मंडल की करें तो यहां देहरादून जिले के मसूरी, चकराता, टिहरी जिले के धनौल्टी, चमोली जिले में औली, बद्रीनाथ धाम और जोशीमठ, रूद्रप्रयाग जिले के चोपता, केदारनाथ, मद्महेश्वर, देवरिया ताल और गुप्तकाशी, उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखवा, गंगोत्री, यमुनोत्री, चौरंगी खाल तथा नचिकेता ताल में आपको बर्फबारी के दीदार हो सकते हैं। यहां की बर्फीली वादिया न सिर्फ आपका मन मोह लेंगी बल्कि एक पल को तो यह एहसास भी दिलाएंगी कि जैसे आप यहां की खूबसूरती में कहीं खो ग‌ए है।
यह भी पढ़ें:  Uttarakhand: थर्टी फर्स्ट, न्यू ईयर पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!