Weekend Lockdown in Dehradun: व्यापार मंडल ने लिया लाकडाउन का निर्णय, आगामी तीन सप्ताह शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे दून के बाजार..
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है जहां व्यापारियों ने अगले तीन हफ्ते तक शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। देहरादून उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस आकस्मिक फैसले से शासन-प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। व्यापार मंडल ने जहां जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown in Dehradun) के उनके निर्णय में सहयोग करने की मांग की है वहीं बाजार खोलने का समय सुबह नौ से शाम सात बजे तक करने को भी कहा है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल के अनुसार मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके प्रस्ताव पर विचार कर उचित कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि राज्य में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमितों की संख्या रोज नई ऊंचाई छूकर रिकॉर्ड बना रही है। सबसे बुरे हालात राजधानी देहरादून में है, जहां कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। आलम यह है कि कोरोना से अब देहरादून के प्रमुख बाजार और व्यापारी भी अछूते नहीं हैं। जिसके कारण ही व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने दी सहमति, चौखुटिया में बनेगा एयरपोर्ट और अन्य जिलो में वायुसेना रडार केंद्र
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शासन प्रशासन को कराया अपने निर्णय से अवगत, की सहयोग देने की अपील:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून उद्योग व्यापार मंडल ने आगामी तीन सप्ताह के लिए शनिवार और रविवार को दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया है। अपने इस निर्णय से शासन-प्रशासन को अवगत कराने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उनका यह निर्णय निश्चित रूप से देहरादून में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकता है। इसके साथ ही व्यापारियों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के सामने अपनी कुछ और मांगें भी रखी, जिनमें साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार और रविवार को लोगों की आवाजाही भी पूर्णतया प्रतिबंधित करने, दोनों दिन तक लगातार बाजारों को सैनिटाइज करवाना, दूध आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय भी सुबह छह से 10 बजे तक रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी आवश्यक सेवाओं को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा जाएं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज की बसे अन्य राज्यो के लिए चलने को तैयार, जल्द दोड़ेंगी सड़कों पर