Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: जीप गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का कहर जारी है। अब तक न जाने कितनों को मौत के मुंह में धकेल चुकी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय अभी तक निष्फल ही साबित हुए हैं जल्द ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है तो परिणाम और भी भयंकर हो सकतें हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तो हर समय ही दर्दनाक सड़क हादसों का डर बना रहता है आज फिर एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर राज्य के पर्वतीय जिले पिथौरागढ़ से आ रही है जहां एक जीप के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि चालक समेत अन्य छः यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण जीप का ब्रेक फेल होना बताया गया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम को पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर एक जीप यूके 05 टीए 3672 गडार पापला जा रही थी। जैसे ही जीप मड़ के समीप पतलदेव में पहुंची तो एकाएक जीप के ब्रेक फेल हो गए। जिससे ढलान वाली जगह होने के कारण चालक का नियंत्रण जीप पर नहीं रहा और जीप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई जिनमें से सिलौनी निवासी जीवन चंद्र जोशी की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार अन्य सात यात्री बुरी तरह घायल हो गए। जीप के खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल तिलतड़ निवासी एक महिला जयंती देवी ने भी दम तोड दिया। अन्य छः घायलों की हालत भी गंभीर बताई गई है। घायलों में चालक पवन कुमार सहित मुकेश चंद, मनोज राम , विनोद राम , उमेद राम और रश्मि शामिल हैं। बता दें कि हादसे में भंडारी गांव निवासी 11 वर्षीय रितु पूरी तरह सही-सलामत है‌।




लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top