बधाई : मलेशिया एशियन पेसिफिक गेम्स 2018 में पौड़ी के दो शिक्षकों ने जीते पदक
उत्तराखण्ड में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नहीं है ,खेल जगत से सिनेमा जगत तक उत्तराखण्डी आज अपना एक विशेष नाम रखते है। मलेशिया में हुए प्रथम एशियन पेसिफिक गेम्स में पौड़ी के दो शिक्षकों ने पदक जीता है। पौड़ी स्थित एमई गिल्ल जूनियर हाईस्कूल गड़ोली में कार्यरत फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका उमा रौथाण ने बैडमिंटन डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया। उमा रौथाण के पास इस प्रतियोगिता के लिए बहुत काम समय था इसके बावजूद भी उन्होंने इसमें सफलता हासिल की। बता दे की इस प्रतियोगिता में 68 देशों के करीब 6 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में उमा की पार्टनर मलेशिया की खिलाड़ी स्यू ली खोंग थी। उनकी इस सफलता पर उन्हें बीते 17 सितंबर को देहरादून में मास्टर गेम्स के मेडलिस्ट खिलाड़ियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड की मशहूर लोकगायिका आशा नेगी बिस्मिल्लाह खान युवा पुरुस्कार 2017 से हुई सम्मानित
इसी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में कार्यरत सहायक अध्यापक शैलेंद्र रौथाण ने दो ब्रांज मैडल हासिल किए। उन्होंने 400मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान और 1600 मीटर रिले रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उमा और शैलेंद्र रौथाण ने देश के साथ साथ अपने प्रदेश व जिले का भी नाम रोशन किया है। अगर बात करे भारत की तो मलेशिया के पेनांग में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने 56 गोल्ड मेडल, 57 सिल्वर मेडल और 47 ब्रांज मेडल जीते हैं।
