उत्तराखंड के दो युवाओ ने बनाया Hillybeat App,आसानी से सुन पाएंगे सभी नए, पुराने पहाड़ी गाने
Published on

आज देश विदेशो तक उत्तराखंड लोकसंस्कृति का जो बोल बाला है, उसका श्रेय उत्तराखंड संगीत जगत (Uttarakhand Songs) को भी जाता है क्योकि इसी संगीत जगत के माध्यम से उत्तराखंड की बोली , संस्कृति और पहनावा आज देश विदेश के कोने कोने में अपनी एक विशेष पहचान रखती है। लेकिन अब बात आती है उत्तराखंड संगीत जगत के सभी नए पुराने गीतों के एक अच्छे संग्रह तक आप कैसे पहुंचे। तो बता दे की इन गीतों के संग्रह को आप अब अपने फ़ोन पर हिलीबीट(Hillybeat) पर आसानी से सुन सकते है, जी हां उत्तराखंड के ही दो युवाओं अनुपम बर्तवाल और कृशन शर्मा ने उत्तराखंड पहाड़ी गीतों की एक वेबसाइट और एप तैयार की है जो अभी काफी लोकप्रिय होती जा रही है। बताते चले की हिलीबीट नाम की इस वेबसाइट पर आप गूगल सर्च से आसानी से पहुंच सकते है, और एप के लिए गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते है।
उत्तराखंड के देहरादून से अनुपम बर्तवाल और ऋषिकेश से कृशन शर्मा दोनों एक दूसरे को पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मे मिले और दोनों ने ही अपने इस काम की शुरुआत 2017 में की जब बहुत से लोग इंटरनेट को केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन ये दोनों युवा सोशल मीडिया पे अपनी अलग ही पहचान बनाने में लगे थे। एक छोटी वेबसाइट से शुरुआत कर आज दोनों ने 1 मिलियन से ज्यादा ऑडियंस तक गूगल सर्च के जरिए पहुंच चुके हैं। अनुपम कृशन और दोनों ही ब्लॉगर, वेब और ऐप डेवलपर हैं, और अभी तक काफी वेबसाइट और एप्लिकेशन बना चुके हैं। दोनों का कहना है कि “नौकरी का इंतज़ार मत करो खुद काबिल बनो ”। जहाँ एक ओर आज के युवा अपने अनोखे गायिकी के अंदाज़ से अपनी संस्कृति संजोये हुए है वही इन सभी युवाओं से प्रेरणा लेकर अनुपम और कृशन ने Hillybeat app का निर्माण किया ताकी उत्तराखंडी गीतों के सभी संग्रह को सुनना और आसान हो सके। Hillybeat ऐप हाल ही में निर्मित हुआ है, इसमें गढ़वाली, कुमाउनी एवं अन्य पहाड़ी गीत उपलब्ध हैं ,और उत्तराखंड के सभी गानें इस एप में उपलब्ध कराने हेतु कार्य प्रगति पर है।
यह एप Google playstore पर उपलब्ध है ।
Chamoli bolero accident: पंचायत चुनाव मतदान के लिए गांव आ रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व...
Badrinath Highway landslide News : वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला के ऊपर...
Badrinath Hotel Rooms: बद्रीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा...
Haldwani Teacher Accident News: स्कूटी से स्कूल की ओर जा रही शिक्षिका को बरेली रोड पर...
Chamoli Dewal News: भाई को चुनाव जिताने के लिए आए 12 गढ़वाल राइफल के सैनिक वीरेंद्र...
Deepa Dimri Mushroom self-employment: दीपा डिमरी मशरूम उत्पादन कर सालाना लाखो रुपये की आय कर रही...