Udhamsingh nagar news: नाले में पड़ा मिला डेढ़ वर्ष के मासूम का शव, बोरे में बांध कर फेंका गया था नाले में, परिवार में मचा कोहराम..
क्रूरता की सारी हदें पार करती दिल को झकझोर कर देने वाली एक दुखद खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले (Udhamsingh nagar news) के काशीपुर से सामने आ रही है। जहां एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव नाले में मिला है। शव बोरे में बंधा हुआ है। जिस बच्चे का शव मिला है बताया गया है कि वह बीते बुधवार की शाम से लापता था। बच्चे के गले पर नाखून के निशान देखने के बाद पुलिस को संदेह है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है। अभी तक बच्चे की हत्या के सम्बन्ध में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है परन्तु पुलिस अपने स्तर से मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के सभी कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर लापता बच्चे की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूल से घर लौट रहे स्कूटी सवार प्रधानाध्यापक को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
बीते बुधवार को अचानक लापता हो गया था मासूम बच्चा, हत्या की आंशका:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोहरी परसा निवासी योगेश कुमार का डेढ़ वर्षीय इकलौता पुत्र अरनव उर्फ आदी बीती शाम से लापता था। बताया गया है कि परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी आदी का कोई पता नहीं चला। बच्चे को खोजते हुए जब आदी के परिजन इधर उधर भटक रहे थे तो उन्हें एक मासूम बच्चे का शव पास से ही बहने वाले नाले में बोरे में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जैसे ही बोरे का मुंह खोला तो उसमें से आदी का शव बरामद हुआ। बच्चे का शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आदी की मां आरती ने बताया कि बीती शाम को साढ़े चार बजे के आसपास वह घर के बाहर आदी को बाथरूम करा रही थी। इसी दौरान वह बच्चे के कपड़े लेने घर के अंदर गई परन्तु उसके बाहर आने पर आदी वहां नहीं था। आस-पास में देखने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- हरियाली और ऋतु परिवर्तन का प्रतीक….”उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला का महत्व”