Prashant Kumar Chaudhary Navy : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच छुट्टी निरस्त कर ड्यूटी पर लौट रहे नेवी के जवान की सड़क हादसे में गई जिंदगी, 6 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों को लगा सदमा..
Prashant Kumar Chaudhary Navy : भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अभी तक पूरी तरह कम नही हुआ है जिसके चलते सेना के सभी जवानों की छुट्टी निरस्त कर उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया जा रहा है। इसी बीच उत्तरप्रदेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर मथुरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे नेवी के जवान की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई इस घटना के बाद से शहीद जवान के घर मे कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: कुमाऊं रेजिमेंट का जवान ड्यूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर में शहीद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा फरहा थाना क्षेत्र के गांजौली गांव के निवासी 25 वर्षीय प्रशांत चौधरी नेवी में मैकेनिकल इंजीनियर एमई -1 के पद पर 8 फरवरी वर्ष 2020 को भर्ती हुए थे जिनकी पोस्टिंग कोच्चि में आईएनएस विक्रमादित्य पर थी हालांकि वह 20 दिन की छुट्टी पर घर आए थे लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उनकी छुट्टी को निरस्त किया गया था और 12 मई तक उन्हे रिपोर्टिंग के आदेश पर ड्यूटी पर वापस लौटना था जिसके लिए उन्हें शनिवार की सुबह मथुरा जंक्शन से ट्रेन पकड़नी थी। इसी बीच अपने परिवार से मिलने के बाद बीते शुक्रवार की रात प्रशांत अपनी बुलेट बाइक से मथुरा के लिए निकल गए थे लेकिन गांव के सरूरपुर के पास ही उन्हें किसी अन्य वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी रहागीरों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उन्होंने इस घटना की जानकारी घायल जवान के परिजनों को दी तथा इसके बाद प्रशांत को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ नम आँखो से अंतिम विदाई दी गई।
अभी शादी को 6 महीने भी नही हुए थे पूरे ,जवान की चली गई जिंदगी
बता दें प्रशांत का विवाह 18 नवंबर 2024 को राजस्थान के कस्बा नगर निवासी पूनम के साथ धूमधाम से हुआ था जिनकी शादी को 18 मई को 6 महीने पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी पर लौटने के दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। विवाह के कुछ दिन बाद प्रशांत ड्यूटी पर लौट गए थे जिसके बाद पुनः छुट्टी पर आए थे। प्रशांत दो भाइयों में सबसे बड़े थे और उनका छोटा भाई सचिन चौधरी अभी पढ़ाई कर रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।