Delhi to Pithoragarh flight : आज से एक बार फिर शुरू होगी दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, 42 सीटर विमान भरेगा उड़ान…
Delhi to Pithoragarh flight : दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा आज 7 नवंबर से एक बार फिर शुरू होने जा रही है जिसके तहत 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा जो दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक विकल्प साबित होगा। दरअसल यह सेवा विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों से संपर्क को बेहतर बनाने के लिए शुरू की जा रही है जिससे यात्रियों के समय की बचत तो होगी ही इसके साथ ही सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी प्राप्त होगा। दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच यह हवाई सेवा उत्तराखंड के पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा देने में सफल साबित होगा।
Pithoragarh to Delhi flight बता दें दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की कवायद लंबे समय से चल रही थी जिसके चलते अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ( यूकाडा) ने तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है आज यानी 7 नवंबर को दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान अपनी पहली उड़ान भरने जा रहा है। इसके अलावा गौचर व जोशियाडा के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। दरअसल पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद आज से नियमित उड़ान शुरू होने जा रही है तथा एयरलाइंस एयर के माध्यम से 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें- देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान ने भरी उड़ान फिर जगी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद
Delhi Pithoragarh flight fare schedule बताया गया है कि यह 42 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:20 बजे दिल्ली से विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। विमान सुबह 10:45 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पर उतरेगा। आधे घंटे यहां विश्राम के बाद विमान 11:15 बजे विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर एक बजे यात्री दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुरुआती दिनों में इस विमान का किराया कंपनी की ओर से 2499 निर्धारित किया गया है, जो कि शुभारंभ आफर के रूप में यात्रियों को दिया जा रहा है। इसके उपरांत आगामी 14 नवंबर से इस फ्लाइट का किराया 7 हजार 447 रुपये देना होगा। यह भी पढ़ें- Good News: पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे नागरिक विमान, मिली मंजूरी
इसके साथ ही सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ का 16 घंटे का सफर कुछ घंटे में आसानी से तय हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को हवाई सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि सहस्त्रधारा से गौचर और जोशियाडा के लिए भी 7 नवंबर से हेली सेवा शुरू की जाएगी। जिनकी बुकिंग 13 नवंबर से शुरू होगी। वहीं यमुनोत्री धाम के पास हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है जिसका ट्रायल सफल रहा और अगले साल यात्रा पर आने वाले बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर से आसानी से यमुनोत्री धाम पहुंचने का अवसर प्राप्त होगा।