Ghuddaudi Engineering College pauri garhwal : पौड़ी के घुडदौडी स्थित जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ चयन, कॉलेज प्रशासन में खुशी का माहौल…
Ghuddaudi Engineering College pauri garhwal उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुडदौड़ी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां पर 52 छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए हुआ है। जिसके चलते उन्हें सालाना 3. 6 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा। सभी छात्रों की इस विशेष सफलता से कॉलेज प्रशासन और उनके अभिभावकों में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। छात्रों की यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत को दर्शाती है। जिन्होंने न केवल कॉलेज का मान बढ़ाया है बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा के लिए अग्रसर किया है।
यह भी पढ़िए:बधाई: हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को इंग्लैंड में मिला ईपिक अवार्ड, बढ़ाया देश प्रदेश का मान
Govind Ballabh Pant Engineering College Ghuddaudi pauri garhwal बता दें पौड़ी जिले के घुडदौड़ी के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हुआ है जिससे पूरे कॉलेज खुशी का माहौल है। दरअसल संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉक्टर सचिन नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओआरसी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी की ओर से चलाए जा रहे प्लेसमेंट अभियान में उनके संस्थान के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया जिसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्यनरत अंतिम वर्ष के 20 छात्रों का चयन हुआ जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 18 छात्रों और इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग विभाग के 14 छात्रों का 3.6 लाख वार्षिक पैकेज के लिए चयन हुआ है। छात्रों की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल बरकरार है। बताते चलें घुडदौड़ी का इंजीनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड में काफी प्रसिद्ध माना जाता है जहां पर हर वर्ष किसी न किसी छात्र का प्लेसमेंट अन्य संस्थानों में होता रहता है।