दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार थे अधिकांश शिक्षक, एक शिक्षक ने अस्पताल में उपचार के तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के चमोली जिले से आ रही है जहां एक मैक्स के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि वाहन में सवार सात अन्य लोगों को हल्की चोटें भी आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार अधिकांश लोग शिक्षक बताए गए हैं जो होली की छुट्टियों के बाद घर से ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। मृतक व्यक्ति भी एक शिक्षक ही थे। शिक्षक की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर है। (Max accident insurance)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई कार नवीन सेमवाल की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज चमोली से पगना की ओर जा रही एक मैक्स जैसे ही बिरही-निजमुला-पगना मार्ग पर दुर्मी गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी नीचे खाई में समा गई। हादसे में ईराणी निवासी ज्ञान सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी और शिक्षक रघुनाथ सिंह पुत्र सुलभ सिंह एवं गोपेश्वर निवासी शिक्षक धनी आगरी पुत्र भूपाल तथा पगना गांव निवासी वाहन चालक जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि वाहन में सवार अन्य सात लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने मामूली रूप से घायल हुए सातों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि गम्भीर रूप से घायल रघुनाथ सिंह को हायर सेंटर श्रीनगर बेस अस्पताल एवं अन्य तीनों घायलों ज्ञान सिंह, धनी आगरी और जसवंत सिंह को देहरादून रेफर कर दिया। उधर श्रीनगर बेस अस्पताल में रघुनाथ ने उपचार के दौरान अपना दम तोड दिया। बता दें कि मृतक रघुनाथ प्राथमिक विद्यालय बौणा में शिक्षक थे। उनकी अकस्मात मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Max accident insurance)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, राजकीय पालीटेक्निक के शिक्षक सहित दो की मौत