Connect with us
Uttarakhand: Abha goswami a clerk working in the Rural Development Department RUDRAPUR won the title of Miss Uttarakhand 2022 abha goswami miss uttarakhand

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: ग्राम विकास विभाग में कार्यरत क्लर्क आभा ने जीता मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब

Abha Goswami Miss Uttarakhand: सरकारी विभाग में कार्यरत आभा गोस्वामी ने किया वर्ष 2022 का मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम

वैसे तो मिसेज उत्तराखंड बनने के संबंध में आपने अनेक खबरें सुनी होंगी लेकिन आज हम आपके लिए एक विशेष खबर लाए हैं जी हां इस बार मिसेज उत्तराखंड 2022 बनी है एक सरकारी विभाग की कर्मचारी आभा गोस्वामी। बता दें कि आभा ग्राम विकास विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। आभा ने अपनी मेहनत एवं लगन से इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि आभा का ससुराल हल्दुचौर के पेशकापुर में तथा मायका हल्द्वानी के ऊंचापुल में है। आभा के पति ललित मोहन गोस्वामी पेशे से बिजनेसमैन है। आभा की इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।(Abha Goswami Miss Uttarakhand)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हल्दुचौड़ के पेशकापुर निवासी आभा गोस्वामी ने मिसेज इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम किया है। शो का आयोजन गुरुग्राम स्थित क्राउन प्लाजा में 20 से 23 दिसंबर के बीच हुआ। बता दें कि वर्तमान में आभा रुद्रपुर में ग्राम विकास विभाग रुद्रपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। वो अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति, माता-पिता तथा पूरे परिवार को देती हैं जिन्होंने उन्हें पूरा सहयोग मिला। आपको बता दें कि भारतवर्ष के लगभग 70 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!