उत्तराखंड युवा गायक अभिनव रावत (Abhinav Rawat) का पहाड़ी गीत ( Pahari Song) “गीत लगान्दी” रिलीज होते ही छा गया
उत्तराखंड की संस्कृति और यहाँ की भाषा बोली इत्यादि आज अगर देश दुनिया तक पहुंच रही है तो इसका श्रेय यहाँ के उन सभी युवाओ को जाता है जो अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए हुए है वैसे तो आए दिन आप हिंदी पहाड़ी गीतों का मेशअप सुनते ही होंगे लेकिन आज हम आपको पहाड़ के एक ऐसे युवा गायक से रूबरू करने जा रहे है। वाकई जिनकी आवाज में जादू है ये मैशप गीतों से कई दूर हटकर एक प्रेमी युगल पर आधारित गीत है जो पूरी तरह से पहाड़ के क्रियाकलापों और यहाँ के पहनावे पर केंद्रित कर बनाया गया है। जी हां हम बात कर रहे है बेहद खूबसूरत गढ़वाली गीत ” गीत लगान्दी ” की जिसको स्वर दिए है युवा गायक अभिनव रावत (Abhinav Rawat) ने , जिनकी गायिकी अपने आप में बेजोड़ है। गीत में प्रेमी अपने उस घस्यारी प्रेमिका का वर्णन कर रहा है जो घास काटते समय गीत (Pahari Song) लगाती है। अब अगर बात करे पौड़ी निवासी युवा गायक अभिनव रावत की तो वो संगीत जगत में कदम रखने से पहले होटल लाइन में बतौर सैफ काम करते थे लेकिन बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में उन्हें बेहद रूचि थी और अब उन्होंने अपने इस हुनर के चलते ही सैफ की नौकरी छोड़ उत्तराखंड संगीत जगत में कदम रखा है। यह भी देखे-“मेरी भग्यानी” धमाकेदार गीत बना कुछ ही दिनों में ढाई लाख हिट्स लेकर
देवभूमि दर्शन से खाश बात चित:देवभूमि दर्शन से बात चित में “गीत लगान्दी” की मीडिया कोर्डिनेटर प्रियंका नेगी बताती है की गीत को देहरादून की खूबसूरत वादियों के बिच फिल्माया गया है । गीत के नाट्य रूपांतरण में आईसा और आकाश नेगी के बेहतरीन अदाकारी ने चार चाँद लगा दिए है, और सबसे खाश बात तो हमेशा की तरह गुंजन डंगवालका शानदार म्यूजिक जिसने गीत को बेहद आकर्षक बनाया है। वही गीत के लिरिक्स दिए है रोहित दुक्लान और रविंद्र रावत ने। अब अभिनव रावत की गायिकी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की गीत को उनके ऑफिसियल चैनल अभिनव रावत के बैनर तले रिलीज करने के मात्र 1 हफ्ते में ही गीत 1 लाख व्यूज क्रॉस कर गया और लोगो को खासा पसंद भी आ रहा है।