Chota Hathi Accident: छोटे हाथी की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम बवाल की आशंका को देखते हुए भारी फोर्स तैनात
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी में छोटा हाथी(Chota Hathi) की टक्कर से मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे(Accident) की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बवाल की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस संबंध में कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि छोटे बच्चे की मौत होने से मामला संवेदनशील हो गया है। ऐसे में एहतियात बरतते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाईक सवार भाई बहन को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर बहन की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के बनभूलपुरा निवासी शाहिद मजदूरी करने का काम करते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी वह बिरला स्कूल के पास मजदूरी करने गए थे। उनका छः वर्षीय मासूम पुत्र आहिल हमेशा की भांति अपने घर के पास ही सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान बड़ी मस्जिद से दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे एक छोटा हाथी वाहन ने आहिल को भीषण टक्कर मार दी। इस बाबत वाहन चालक का कहना है कि मीनार के पास अचानक से दौड़ता हुआ मासूम आहिल वाहन के सामने आ गया था, जिस कारण वह उसे बचा नहीं पाया। वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरे मासूम आहिल को तुरंत उन्होंने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक आहिल दम तोड चुका था। हादसे में मासूम बेटे की मौत खबर से परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वाहन बैक करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, घर पर खेल रहे मासूम बच्चे की मौत