Diksha Dhami Pithoragarh dangle TV: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की रहने वाली दीक्षा धामी, वर्तमान में देहरादून में रहता है उनका परिवार…
Diksha Dhami Pithoragarh dangle TV
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सपनों की नगरी मुंबई में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की रहने वाली दीक्षा धामी की, जो दंगल टीवी में शुरू होने जा रहे नए धारावाहिक “मिल के भी हम ना मिले” में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि दीक्षा इससे पूर्व एंड टीवी के धारावाहिक ‘मैं भी अर्द्धागिनी’ में भी नजर आ चुकी है। दीक्षा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें लगातार बधाई संदेश भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 14 करोड़ लोगों का प्यार “गुलाबी शरारा” आया यूट्यूब पर वापस…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की रहने वाली दीक्षा का परिवार वर्तमान में देहरादून जिले में रहता है। यही से दीक्षा ने अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने डीएवी से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। बताया गया है कि वर्ष 2018 में दीक्षा जब तीन महीने के लिए मुंबई घूमने गई थी, उसी दौरान उन्होंने शौकिया तौर पर ऑडिशन देने शुरू कर दिए। तभी उन्हें इस सीरियल का ऑफर मिला। जिसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में ही कैरियर बनाने का फैसला लिया और जुट गई अपने अभिनय का जलवा बिखेरने में। बताते चलें कि बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके पिता जगत सिंह धामी और मां विद्या धामी की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उनके पिता जगत सिंह धामी जहां आइटीबीपी में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां विद्या भी अभिनय से जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: सोनी बिष्ट ने शादी होते ही खो दिया पति को लेकिन नहीं खोया हौसला लेफ्टिनेंट के लिए चयनित…