sherry agarwal biography: शैरी ने कड़ी मेहनत से साकार किया अपने बचपन का सपना, आज हैं तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री….
sherry agarwal biography
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल पहले एयर होस्टेस बनने का मुकाम हासिल किया है बल्कि आज अपनी अदाकारी से भी लोगों का दिल जीत रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र की रहने वाली शैरी अग्रवाल की, जो आज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है।
(sherry agarwal biography)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नेहा छा गई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में PCO बूथ पर करती थी कभी काम…
आपको बता दें कि शैरी ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस बनकर की, जिसके बाद वह सपनों की नगरी मुंबई चली गई और यहां पूरी लगन से अपने सपनों को साकार करने में जुट गई। इसके लिए सबसे पहले उन्होंने मॉडलिंग की, इसी दौरान उन्हें एक फिल्म में अभिनय करने का आफर मिला, जिसके बाद शैरी ने अपने अभिनय से ऐसी चमक बिखेरी कि उनके आगे फिल्मों की लाइन लग गई। अपनी इस अपार सफलता पर शैरी कहती हैं कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह फिल्मों में अभिनय करें। आपको बता दें कि अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देने वाली शैरी की शिक्षा दीक्षा भी काशीपुर से ही हुई है। अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय की चमक बिखेर चुकी शैरी को अब तेलुगू फिल्म रामेश्वर में भी काम करने का मौका मिला है।
(sherry agarwal biography)
यह भी पढ़ें- Shweta Nagarkoti IAS Biography: उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्वेता केरल में बनी SDM ..