Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Neha saxena biography South film actress from dehradun uttarakhand

उत्तराखण्ड

देहरादून

सिनेमा जगत

उत्तराखंड की नेहा छा गई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में PCO बूथ पर करती थी कभी काम…

Neha saxena biography: देहरादून की छोटी सी गलियों से निकलकर नेहा ने हासिल किया यह मुकाम, कभी स्कूल की फीस देने के लिए भी नहीं होते थे पैसे…

Neha saxena biography: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की ये होनहार बेटियां न केवल अपने सपनों को साकार कर रही है बल्कि देश विदेश में समूचे उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ा रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अपनी मेहनत और लगन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के आसमान में चमक बिखेर रही हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली नेहा सक्सेना की, आज भले ही नेहा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हों परंतु देहरादून की गलियों से निकलकर इस आसमां को छू पाना कभी उनके लिए सपने में भी आसान नहीं था लेकिन उन्होंने कठिन डगर पर चलकर अपने बुलंद हौसलों से यह मुकाम हासिल किया है। यही कारण है कि आज नेहा देश प्रदेश के उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जो जो छोटे शहरों से निकलकर अभिनय कि दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं।
(Neha saxena Dehradun Uttarakhand)

यह भी पढ़ें- Shweta Nagarkoti IAS Biography: उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्वेता केरल में बनी SDM ..

Neha saxena South film actress: आपको बता दें कि नेहा आज दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े-बड़े अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं। बीते रोज दून फिल्म फेस्टिवल में अपने संघर्षों के दिनों को याद करते हुए नेहा कहती हैं कि उनके सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। ऐसे में उनकी मां ने न केवल नेहा को पाल पोसकर बड़ा किया बल्कि माता के साथ ही पिता का फर्ज भी निभाया। नेहा बताती है कि जिस दिन मैंने अपनी मां को यह इच्छा बताई कि वह एक अभिनेत्री बनना चाहती हैं तो उनकी मां काफी डर गई। नेहा को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की इजाजत देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन वह नेहा के सपनों को उड़ान भरने से रोकना भी नहीं चाहती थी। ऐसे में वह खुद ही नेहा की ढाल बनकर सामने आई और बेटी को अपने सपनों में रंग भरने की इजाजत दे दी। नेहा ने भी अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों के दम पर आज अपने शानदार करियर के साथ इस इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए हैं।
(Neha saxena biography)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन हैं पहाड़ की सुर कोकिला विपाशा जो छाई हुई है सोशल मीडिया पर ….

Neha saxena Dehradun Uttarakhand: अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए नेहा बताती है कि उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा। एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने के कारण क‌ई बार ऐसी परिस्थितियां भी उत्पन्न हुई जब उनके परिवार के पास नेहा की स्कूल फीस देने तक के लिए रूपए नहीं थे। परंतु वे पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए स्कूल ने उनकी फीस माफ कर दी थी। उनकी मुसीबतें यही खत्म नहीं हुई। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए न केवल उन्होंने लोन लिया बल्कि अपनी पढ़ाई के साथ ही नौकरी करना भी शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीसीओ बूथ से लेकर ज्वेलरी शॉप तक सभी जगह काम किया। अपनी इन्हीं नौकरियों के दम पर उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संभाला, सारे लोन चुकाएं उसके बाद ही उन्होंने अपने बचपन के सपने को साकार करने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया।
(Neha saxena biography)

यह भी पढ़ें- Surbhi Gautam IAS Biography: अंग्रेजी नहीं आती थी सब उड़ाते थे मजाक छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर

वो कहती हैं कि यहीं से उनका एक और संघर्ष शुरू हुआ क्योंकि उत्तर की लड़की के लिए दक्षिण में जगह बना पाना मुश्किल था। एक तो उन्हें साउथ की भाषा भी नहीं आती थी जिस कारण वह क‌ई बार ऑडिशन में बाहर हो गई। परंतु उन्होंने अपनी आत्मविश्वास को नहीं डोलने दिया, काफी मशक्कत के बाद उन्हें 2013 में अपनी पहली तुलु फिल्म “रिक्शा ड्राइवर” में अभिनय करने का मौका मिला, और उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने न केवल अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया बल्कि उन्हें इस फिल्म के लिए 11 अवार्ड भी मिले। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब तक कई कन्नड़, तमिल और तेलगू की फिल्में कर चुकी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सैफ अली खान के साथ एक वालीवुड फिल्म भी की है। उनकी एक और वालीवुड फिल्म की शुटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
(Neha saxena Sucess Story)

यह भी पढ़ें- IAS Anuradha Pal Biography: पिता ने दूध बेचकर बड़े संघर्षों से पढ़ाया बेटी बन गई आज उत्तराखंड में डीएम….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top