Pradeep Lohani advocate Pithoragarh: पिथौरागढ़ के एडवोकेट प्रदीप लोहनी हाई कोर्ट में बने विधि अधिकारी, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान….
Pradeep Lohani advocate Pithoragarh: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के प्रदीप लोहनी से रूबरू करवाने वाले जो हाईकोर्ट में विधि अधिकारी बने हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की मंजू पांडे ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा, हासिल की 5वीं रैंक
Pradeep Lohani law officer nainital HighCourt बता दें पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के निवासी एडवोकेट प्रदीप लोहनी उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार न्याय अनुभाग के वादकारिता नीति 2011 एवं उच्चतम न्यायालय तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में राज्य के हाई कोर्ट में विधि अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए है। दरअसल प्रदीप लोहनी वर्तमान में नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता के निवासी हैं जो उच्च न्यायालय नैनीताल व विभिन्न जिला में सत्र न्यायालयों में बतौर अधिवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसके चलते हैं उनका नाम ब्रीफ होल्डर के रूप में उल्लेखित है। बताते चले प्रदीप लोहनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गणाई गंगोली स्कूल से प्राप्त की है जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ बिंदुखत्ता लालकुआं चले गए थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी से पूर्ण की है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय से LLB की उपाधि व उत्तराखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय से LLM की उपाधि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ के ध्रुव सिंह महर बने सेना में अफसर NDA खड़कवासला से हुए पास आउट
Pradeep Lohani advocate Bindu khatta Lalkuan आपको जानकारी देते चले प्रदीप लोहनी सैन्य पृष्ठभूमि वाले कृषक परिवार से हैं जिनके पिता हरीशचन्द्र लोहनी पूर्व सैनिक होने के साथ ही सेंचुरी पेपर मिल के टेलीफोन विभाग मे अपनी सेवाएं दे चुके है। एडवोकेट प्रदीप लोहनी के बारे में कहा जाता है उन्होंने भारतीय वायु सेना ज्वाइन की लेकिन कुछ समय बाद ही इस क्षेत्र को छोड़कर वकालत के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई तथा गरीब व समाज के वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रहे है।