Almora Bonika Pant Scientist: अल्मोड़ा की बोनिका पंत बनी नोएडा मे मत्स्य वैज्ञानिक ,प्रदेश का बड़ा मान
राज्य की बेटिया आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। सरकारी गैर सरकारी सभी क्षेत्रों में यहां की बेटियां उच्च पदों पर चयनित होकर राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली डॉ बोनिका पंत की, जिसका चयन नोएडा में मत्स्य वैज्ञानिक के पद पर हो गया है। बोनिका की इस सफलता से जहां घर में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि बोनिका इससे पहले मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय,भारत सरकार, नई दिल्ली में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थी।(Almora Bonika Pant Scientist)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: नौगांव की आयुषी रावत बनी सेना में लेफ्टिनेंट माता-पिता ने लगाए कंधे पर स्टार
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के खोल्टा मोहल्ला निवासी डाॅ बोनिका पंत का चयन कृषि विज्ञान केंद्र, नोएडा में मत्स्य वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। बता दें कि बोनिका पंत ने 12वी तक की शिक्षा जीजीआईसी अल्मोड़ा से प्राप्त की। इसके पश्चात गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की।बताते चलें कि बोनिका के पिता ललित मोहन पंत एसबीआई अल्मोड़ा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं वही माता ललिता पंत ग्रहणी है।। डॉ बोनिका पंत ने सुनहरी महाशीर मछली पर अपना शोध कार्य किया ।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: मनीषा पंत चयनित हुई RMO (ऑफिसर) के लिए, परिजनों में खुशी की लहर