मिस कुमाऊं(Miss Kumaon) के खिताब से नवाजी गई अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक निवासी स्वास्तिका रावत(Swastika Rawat)
पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के बैनर तले हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय मिस एंड मिसेज कुमाऊं-2020(Miss Kumaon) प्रतियोगिता के फाइनल का ख़िताब स्वास्तिका रावत ने अपने नाम किया। स्वास्तिका रावत(Swastika Rawat) मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक की निवासी है। संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया की उत्तराखंड की प्रमुख अग्रणी संस्था पंखुड़ियांने कोरोना की वजह से ऑनलाइन मिस एन्ड मिसेज कुमाऊं 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हल्द्वानी के एक होटल में हुआ। मिस कुमाऊं बनकर उन्होंने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की छात्रा स्वास्तिका के पिता दीवान सिंह रावत सेना में सूबेदार हैं, जबकि माता हेमा रावत गृहिणी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को हल्द्वानी में राज्य स्तरीय मिस एंड मिसेज कुमाऊं-2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में मुख्यतः बुद्धिमता, सुंदरता, कैटवॉक और पहनावे के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। हल्द्वानी में मिस कुमाऊं के खिताब से भैंसियाछाना ब्लॉक निवासी स्वास्तिका रावत नवाजी गई। इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी की स्वास्तिका रावत ने प्रथम , जबकि वर्षा सूर्या ने दूसरा व विदिशा भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्वास्तिका कहती हैं की उन्हें उन्हें मॉडलिंग का बहुत शौक है। इसके साथ ही वो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रही है। मॉडलिंग के साथ ही नृत्य, संगीत में भी उन्हें बेहद रूचि है। स्वास्तिका कहती हैं आगे भी वह मॉडलिंग में प्रतिभाग करती रहेंगी।
यह भी पढ़े– मिस उत्तराखण्ड बनी ऋषिकेश की प्रियंका राणा सत्यम वैदिक योगा स्कूल ने भी किया सम्मानित