Ramnagar School Student: फरार बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस विभाग की टीम, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की एक ऐसी ही खबर राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां स्कूल बस से उतरकर सड़क पार कर रहे एक बच्चे को यात्री बस ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। उधर दूसरी ओर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। ग्रामीण आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। काफी देर तक सड़क जाम रहने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस विभाग की टीम आरोपी बस चालक की तलाश में जुट गई है।
(Ramnagar School Student)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से अपने गांव जा रहा था परिवार पत्नी और बच्चों समेत सभी 6 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के सुंदरखाल गांव निवासी गणेश चंद्र का आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार ढिकुली के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। बताया गया है कि वह स्कूल बस से अप डाउन करता था। रोज की तरह दोपहर बाद जब वह स्कूल से अपने घर लौट रहा था तभी बस से उतरकर सड़क पार करते समय मोहान की ओर से आ रही एक यात्री बस ने पीयूष को बुरी तरह रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस बच्चे को घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गई। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को रामनगर हास्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल से वापस लौटने पर छात्र पीयूष को लेने उसके ताऊ हरिराम आए थे। वह दूसरी ओर पीयूष का इंतजार कर रहे थे लेकिन सड़क पार करने के दौरान ही वह बस की चपेट में आ गया।
(Ramnagar School Student)
यह भी पढ़ें- देहरादून में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत रेस्क्यू जारी